बाबा पीपलेश्वर स्थान से निकली कलशयात्रा

पहली सोमवारी के अवसर पर शहीद खुदीराम बोस चिता भूमि बचाओ अभियान समिति की ओर से सोडा गोदाम चौक, चंदवारा बाबा पीपलेश्वर स्थान से भव्य कलशयात्रा निकाली गई।

By Edited By: Publish:Tue, 26 Jul 2016 02:03 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jul 2016 02:03 AM (IST)
बाबा पीपलेश्वर स्थान से निकली कलशयात्रा

मुजफ्फरपुर। पहली सोमवारी के अवसर पर शहीद खुदीराम बोस चिता भूमि बचाओ अभियान समिति की ओर से सोडा गोदाम चौक, चंदवारा बाबा पीपलेश्वर स्थान से भव्य कलशयात्रा निकाली गई। उसका नेतृत्व समिति संयोजक शशिरंजन उर्फ पिंकू शुक्ला कर रहे थे। इसमें आगे-आगे पांच घोड़े चल रहे थे। फिर रथ पर सवार चार देवियां थीं। उसके पीछे कलश में जल लिए 1100 कुंवारी कन्याएं व महिलाएं चल रही थीं। बूढ़ी गंडक के लकड़ीढ़ाही घाट से जल भरा गया। इसके बाद भक्तों ने बाबा पीपलेश्वर नाथ की पूजा-अर्चना की। वहां से पानीकल चौक, बनारस बैंक चौक, पुरानी बाजार नाका, सरैयागंज टावर, नवयुवक समिति, जवाहर लाल रोड, कल्याणी चौक, छोटी कल्याणी, दीपक सिनेमा रोड व प्रभात सिनेमा रोड होते हुए लोग गरीब स्थान पहुंचे। बाबा गरीबनाथ का जलाभिषेक किया गया। फिर विभिन्न रास्तों से होते हुए लोग पीपलेश्वर स्थान पहुंचे। इस बीच बाबा भोलेनाथ के गीतों से शहर गूंजता रहा। कलशयात्रा में प्रह्लाद महतो, शिबू चौधरी, सौरव कुमार, सुमित महतो, रंजीत कुमार, दिनेश साह, विकास महतो, मनोज साह, राजू पासवान, हरिओम साह, राकेश कुमार, राहुल आदि शामिल हुए।

कलश यात्रा में दिखी आस्था

उधर, शिवशक्ति कलश जलयात्रा समिति की ओर से 16वें साल चंदवारा से कलशयात्रा निकाली गई। इसका नेतृत्व मनोज साह कर रहे थे। गाजे-बाजे के साथ निकली यह कलशयात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए गरीब स्थान पहुंची। वहां बाबा का जलाभिषेक किया गया। इसके पूर्व चंदवारा में पूर्व विधायक विजेन्द्र चौधरी ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। इसमें कमल राय, जितेन्द्र महतो, बबलू ठाकुर, राजेश राम, अजय राय, अंजनी राय आदि शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी