मुजफ्फरपुर के नरमा लक्ष्मी चौक पर शोरूम में घुसे बदमाश, दुकानदार की गोली मारकर हत्या

मुजफ्फरपुर के नरमा लक्ष्मी चौक पर शोरूम में घुसकर नकाबपोश अपराधी ने दुकानदार की कर दी हत्या। एक युवक शोरूम में आकर कपड़े दिखाने को कहा। सुधीर जैसे ही कपड़ा दिखाने उठा उसे गोली मार दी और वह वहां से भाग गया।

By DharmendraEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 02:12 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 02:23 PM (IST)
मुजफ्फरपुर के नरमा लक्ष्मी चौक पर शोरूम में घुसे बदमाश, दुकानदार की गोली मारकर हत्या
मुजफ्फरपुर में नकाबपोश अपराधी ने दिया घटना को अंजाम

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। हथौड़ी थाना क्षेत्र के नरमा लक्ष्मी चौक स्थित एक शोरुम में घुसकर नकाबपोश अपराधी ने दुकानदार की हत्या कर दी। दुकानदार की पहचान सुधीर सहनी के रूप में हुई है। बताया जा रहा कि नकाबपोश युवक शोरुम में आकर कपड़े दिखाने को कहा। सुधीर जैसे ही कपड़ा दिखाने उठा उसे अपराधी ने सामने से गोली मार दी। आसपास के लोग जबतक कुछ समझते अपराधी हथौड़ी की तरफ भाग निकला। सूचना पर हथौड़ी थानाध्यक्ष विनोद दास घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी