Passing out parade: सेना में लेफ्टिनेंट बने मुजफ्फरपुर के रूपेश व तरुण, बढ़ाया गांव का मान

शनिवार को गया ओटीए में आयोजित पासिंग आउट परेड में सकरा थाना क्षेत्र के रूपेश म‍िश्रा को यह गौरव हासिल हुआ। वहीं लहलादपुर पताही के तरुण भी बनें लेफ्टिनेंट।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sat, 13 Jun 2020 09:55 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jun 2020 09:55 PM (IST)
Passing out parade: सेना में लेफ्टिनेंट बने मुजफ्फरपुर के रूपेश व तरुण, बढ़ाया गांव का मान
Passing out parade: सेना में लेफ्टिनेंट बने मुजफ्फरपुर के रूपेश व तरुण, बढ़ाया गांव का मान

मुजफ्फरपुर, जेएनएन।  रूपेश मिश्रा ने सेना में लेफ्टिनेंट बनकर अपने परिवार एवं गांव का मान-सम्मान बढ़ाया है। वे सकरा थाना क्षेत्र के इटहारसुल नगर निवासी विरेंद्र मिश्रा के पुत्र हैं। शनिवार को गया ओटीए में आयोजित पासिंग आउट परेड में उन्हें यह गौरव हासिल हुआ। वर्तमान में वह 314 एमईडी आट्री रेजिमेंट में कार्यरत हैं। रूपेश के पिता को इस बात की मलाल है कि वह बेटा को सैन्य अधिकारी बनते नहीं देख पाए।

 कोरोना संकट के कारण परिजनों को वहां आमंत्रित नहीं किया गया था। लेकिन उनको इस बात की खुशी है कि बचपन से सैन्य अधिकारी बन देश सेवा का जो सपना उसने देखा था, वह पूरा हो गया। उन्होंने कहा कि रूपेश पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में काफी रूचि रखता था।

 उसने अपनी स्कूली शिक्षा केन्द्रीय विद्यालय पूसा एवं इंटर कैंपस पब्लिक स्कूल पूसा से पूरी की थी। बेटे के सैन्य अधिकारी बनने पर पिता विरेंद्र मिश्रा एवं माता निर्मला मिश्रा अपने को गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। उनको इस बात का गर्व है कि उनका बेटा सेना की वर्दी पहन देश सेवा करेगा। गांव वाले भी उसकी इस उपलब्धि पर गर्व महसूस कर रहे हैं। 

 

लहलादपुर पताही के तरुण बनें लेफ्टिनेंट

पूर्व सैनिक एवं शशांक ऑटो मुज़फरपुर मे कार्यरत सुधीर कुमार एवं नीता कुमारी के पुत्र तरुण प्रकाश भारतीय सेना मे लेफ्टिनेंट बनकर शहर का मान बढाया हैं तरुण कि प्रारंभिक शिक्षा सैनिक स्कूल नालंदाएवं मिलिट्री स्कूल चायाल से हुई हैं वे 2019मे सी डी एस कंप्लीट कर आई एम् ए जॉइन किए। डेढ़ साल की ट्रेनिंग के बाद शनिवार को पास आउट हुए। उन्हे आर्मद रेजिमेंट में सेवा करने का मौका मिला हैं। तरुण के लेफ्टिनेंट बनने पर उनके माता पिता भाई रिस्तेदार एवं समस्त ग्राम पंचायत बासियो ने बधाई दी है

chat bot
आपका साथी