रिटायर रेलकर्मी के घर डकैती

मुजफ़फरपुर के मुफहसिल थाना के जितवारापुर चौक के पास शनिवार देर रात एक रिटायर रेलकर्मी रामचरण राय के घर डकैतों ने धावा बोल दिया।

By Mrityunjay Kumar Edited By: Publish:Sun, 26 Oct 2014 08:54 AM (IST) Updated:Sun, 26 Oct 2014 08:59 AM (IST)
रिटायर रेलकर्मी के घर डकैती

मुजफ़फरपुर। मुजफ़फरपुर के मुफहसिल थाना के जितवारापुर चौक के पास शनिवार देर रात एक रिटायर रेलकर्मी रामचरण राय के घर डकैतों ने धावा बोल दिया। दर्जन भर की संख्‍या में आए अपराधियों ने लोगों को बंधक बना लिया और लूटपाट शुरू कर दी। करीब एक लाख की लूट की सूचना है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी समेत अन्‍य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।

chat bot
आपका साथी