मधुबनी में हथियार के बल पर व्यवसायी के घर डाका, लाखों की संपत्ति लूटी Madhubani News

लौकहा बाजार में आठ अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम। विरोध करने पर व्यवसायी को पीटा। नकदी और सोने-चांदी के आभूषण लूटे। पुलिस को शक सीमा पार से आए डकैत घटना में शामिल।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Mon, 28 Oct 2019 10:23 PM (IST) Updated:Mon, 28 Oct 2019 10:23 PM (IST)
मधुबनी में हथियार के बल पर व्यवसायी के घर डाका, लाखों की संपत्ति लूटी Madhubani News
मधुबनी में हथियार के बल पर व्यवसायी के घर डाका, लाखों की संपत्ति लूटी Madhubani News

मधुबनी, जेएनएन। लौकहा बाजार में मख्य सड़क किनारे स्थित किराना व्यवसायी ओमप्रकाश अग्रवाल के घर रविवार रात 12.30 बजे आठ अपराधियों ने हथियार के बल पर लाखों की संपत्ति लूट ली। विरोध करने पर व्यवसायी को रॉड से पीटकर जख्मी कर दिया। 

बताया गया कि घर के पीछे से बांस के सहारे छत पर होते हुए अपराधी आंगन में घुसे। दो कमरों की किवाड़ें तोड़कर अंदर आए। पहले पिस्तौल का भय दिखाया। विरोध करने पर व्यवसायी को रॉड से पीटा। इससे उनका बायां हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया। इस बीच आलमीरा तोड़कर नकदी व सोने-चांदी के आभूषण लूटे। दूसरे कमरे की किवाड़ का पल्ला नहीं खुला तो बड़ा छेदकर अंदर घुसे। वहां भी आलमारी तोड़कर अंदर जो मिला, लूटा। इसके बाद लौकहा पुलिस को फोन से सूचना दी गई। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि सूचना के चार मिनट बाद पहुंचे। तब तक अपराधी भाग चुके थे। 

 व्यवसायी ने बताया कि 50 हजार रुपये के खुदरा समेत दो लाख रुपये नकदी और तीन लाख के आभूषणों की लूट हुई। सोमवार सुबह फुलपरास एसडीपीओ सुनीता कुमारी ने इंस्पेक्टर ब्रह्मïदेव ङ्क्षसह, लौकहा थानाध्यक्ष धनंजय कुमार तथा खुटौना थानाध्यक्ष संतोष कुमार मंडल के साथ घटनास्थल का मुआयना किया। एसएसबी के खोजी कुत्ते की मदद ली गई। लेकिन, कोई खास सफलता नहीं मिली। 

 पुलिस को शक है कि अपराधी सीमा पार नेपाली क्षेत्र के थे। उसे चिह्नित किया जा रहा है। घटना से लोग आक्रोशित हैं। व्यवसायियों ने कहा कि बाजार में डकैती की यह आठवीं घटना है। पुलिस इसे रोक नहीं पा रही है।

chat bot
आपका साथी