बाढ़ से सड़कें ध्वस्त, आवागमन बाधित

बाढ़ में कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। उन रास्तों से आवागमन ठप है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Sep 2017 01:35 AM (IST) Updated:Wed, 13 Sep 2017 01:35 AM (IST)
बाढ़ से सड़कें ध्वस्त, आवागमन बाधित
बाढ़ से सड़कें ध्वस्त, आवागमन बाधित

मुजफ्फरपुर। बाढ़ में कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। उन रास्तों से आवागमन ठप है। इसको लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। घर से निकलकर गंतव्य तक पहुंचने के लिए लोगों को अधिक दूरी तय करनी पड़ रही है। वाहन चालकों ने भी किराये में बेतहाशा बढ़ोत्तरी कर दी है। इससे जरूरतमंदों को अधिक पैसे चुकता करना पड़ रहा है। बाढ़ के तेज बहाव में धनौर की मुख्य सड़क टूट गई। पूर्व विधायक वीणा देवी के प्रयास से एक सप्ताह के अंदर सड़क को भरकर चालू कर दिया गया। वहीं डुमरी-खंगुरा व डुमरी-सहनौली मार्ग दो जगहों पर टूटा हुआ है। बर्री-तहवारा मुख्य मार्ग भी क्षतिग्रस्त है। लखनपुर-पहसौल के बीच क्षतिग्रस्त सड़क के कारण संपर्क बाधित है। इन पर जगह-जगह पानी का बहाव अभी हो रहा है। इन सड़कों की मरम्मत की लगातार मांग उठ रही है। धोबौली निवासी मो. बशीरूल, रामविनय राय, रामश्रेष्ठ निषाद आदि ने अंचलाधिकारी को पत्र लिखकर डुमरी-सहनौली मार्ग को अविलंब चालू कराने की गुहार लगाई है।

chat bot
आपका साथी