ICSE 10th Result 2020: आइसीएसई 10वीं में रियांक बने जिला टॉपर, शालिनी कुमारी ने पाया दूसरा स्थान

ICSE 10th Result 2020 नॉर्थ प्वाइंट स्कूल में ही सिर्फ होती आइसीएसई बोर्ड की पढ़ाई। रियांक राज ने 97.4 अंक लाकर पाया पहला स्थान। 97.2 अंक पाकर शालिनी कुमारी रहीं दूसरे स्थान पर।

By Murari KumarEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 10:22 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 10:22 PM (IST)
ICSE 10th Result 2020: आइसीएसई 10वीं में रियांक बने जिला टॉपर, शालिनी कुमारी ने पाया दूसरा स्थान
ICSE 10th Result 2020: आइसीएसई 10वीं में रियांक बने जिला टॉपर, शालिनी कुमारी ने पाया दूसरा स्थान

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। आइसीएसई तथा आइएससी 10वीं बोर्ड की परीक्षा में रियांक राज ने 97.4 अंक लाकर जिला टॉपर के रूप में नाम दर्ज किया है। यहां आइसीएसई बोर्ड की पढ़ाई एकमात्र नॉर्थ प्वाइंट स्कूल में होती है। वहां से 30 छात्रों को 90 फीसद अंक मिले हैं। 40 छात्रों को 80 से 90 फीसद, 55 छात्रों को 70 से 80 तथा अन्य सभी छात्रों को 60 फीसद से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। 

 97.2 अंक पाकर शालिनी कुमारी दूसरे स्थान पर रही। संकल्प कुमार और इकरा फातिम को 97 फीसद, उज्ज्वल प्रकाश को 95.6 फीसद, साक्षी कुमारी, आयुष कुमार ठाकुर को 95.4 फीसद, अस्मि आर्या को 95.2 फीसद, राज आर्यन को 94.4 फीसद, सौम्य संजय को 94 फीसद, यशस्वी को 93 अंक मिले हैं। 

 जिला टॉपर रियांक राज ने कहा कि अच्छे अंक लाने के लिए आठ से दस घंटे की कड़ी मेहनत कर रहा था। उन्होंने बताया कि, आइसीएसई बोर्ड की परीक्षा में लॉकडाउन के कारण चार विषयों की परीक्षा नहीं हुई थी. इनमें कंप्यूटर, हिंदी, भूगोल और जीव विज्ञान शामिल थे। रियांक ने कहा कि रिजल्ट से पहले तनाव बना हुआ था, लेकिन रिजल्ट आया तो खुशी दोगुनी हो गई। वह आइएएस अधिकारी बनकर समाज की सेवा करना चाहता है। उसने बताया कि 12वीं में गणित लेकर पढ़ाई करेगा।

chat bot
आपका साथी