BRABU: एमसीए समेत आठ परीक्षाओं का रिजल्ट जारी, ऐसे देख सकते अपना परिणाम Muzaffarpur News

विवि ने एक साथ आठ परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया है। कुलपति डॉ.हनुमान पांडेय के आदेश पर परीक्षा नियंत्रक डॉ.मनोज कुमार ने सोमवार परिणाम जारी किया।

By Murari KumarEdited By: Publish:Mon, 18 May 2020 09:59 PM (IST) Updated:Mon, 18 May 2020 09:59 PM (IST)
BRABU: एमसीए समेत आठ परीक्षाओं का रिजल्ट जारी, ऐसे देख सकते अपना परिणाम Muzaffarpur News
BRABU: एमसीए समेत आठ परीक्षाओं का रिजल्ट जारी, ऐसे देख सकते अपना परिणाम Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय ने परिणाम का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों को राहत दी है। विवि ने एक साथ आठ परीक्षाओं का परिणाम जारी कर दिया है। कुलपति डॉ.हनुमान पांडेय के आदेश पर परीक्षा नियंत्रक डॉ.मनोज कुमार ने सोमवार को एमसीए, पीजीडीसीए, पीजीडीवाइएस का परिणाम जारी किया। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि छात्र मंगलवार की सुबह दस बजे के बाद से विवि की वेबसाइट पर ऑनलाइन अपना परिणाम देख सकते हैं। बता दें कि एमसीए फस्र्ट सेमेस्टर सत्र 2018-21, एमसीए सेकेंड सेमेस्टर सत्र 2017-20, एमसीए थर्ड सेमेस्टर सत्र 2016-19, एमसीए फिफ्थ सेमेस्टर 2015-18 का रिजल्ट जारी किया गया। वहीं पीजीडीसीए फस्र्ट सेमेस्टर 2018-19, पीजीडीसीए सेकेंड सेमेस्टर 2017-18, पीजीडीवाईएस फस्र्ट सेमेस्टर 2018-19 व पीजीडीसीवाइएस सेकेंड सेमेस्टर का भी रिजल्ट जारी किया गया है।

सभी परीक्षाओं में एक-एक मीटर दूरी का करना होगा पालन

अब बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से होने वाले सभी परीक्षाओं में विद्यार्थियों को एक-एक मीटर शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। विश्वविद्यालय की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। अधिकारियों के अनुसार जून के बाद विवि परीक्षाओं का संचालन कराएगा। लेकिन, विद्यार्थियों को नियमों का सशर्त पालन करना होगा। बता दें कि  यूजीसी ने परीक्षाओं को लेकर गाइडलाइन जारी कर दिया है। अब राजभवन से परीक्षाओं को लेकर निर्देश आने का इंतजार है। 

केंद्रों की संख्या में होगी वृद्धि

शारीरिक दूरी का पालन करने के कारण विवि को परीक्षा केंद्रों की संख्या भी बढ़ानी होगी। साथ ही वीक्षकों की भी अतिरिक्त तैनाती करनी होगी। जानकारी के अनुसार इस वर्ष विवि की ओर से अभी स्नातक और पीजी की परीक्षा का आयोजन होना बाकी है। अब विवि प्रशासन की ओर से इसकी तैयारी चल रही है।

chat bot
आपका साथी