गड़बड़ी मिलने पर रजिस्टर जब्त, सीडीपीओ-सेविका में नोकझोंक

मुजफ्फरपुर। आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन में गड़बड़ी मिलने पर सीडीपीओ द्वारा रजिस्टर जब्त करने का सेविका

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 May 2018 11:06 AM (IST) Updated:Tue, 08 May 2018 11:06 AM (IST)
गड़बड़ी मिलने पर रजिस्टर जब्त, सीडीपीओ-सेविका में नोकझोंक
गड़बड़ी मिलने पर रजिस्टर जब्त, सीडीपीओ-सेविका में नोकझोंक

मुजफ्फरपुर। आंगनबाड़ी केंद्र के संचालन में गड़बड़ी मिलने पर सीडीपीओ द्वारा रजिस्टर जब्त करने का सेविका ने विरोध किया। इस से दोनों के बीच जमकर बकझक हुई। मामला वार्ड 41 में संचालित केंद्र संख्या 223 की है। सेविका नीतू कुमारी निरीक्षण पंजी नहीं ले जाने को अड़ी रही। उसने सीडीपीओ को गड़बड़ी मिलने को निरीक्षण पंजी पर लिख कर वापस करने को कहा। मगर, सीडीपीओ उसे लेकर चली गई। जानकारी के अनुसार मुशहरी सदर की सीडीपीओ तृप्ति सिन्हा जब केंद्र पर पहुंची तो वहां काफी कम संख्या में बच्चे थे। इसके साथ ही कई गड़बड़ियां मिली। इस पर सीडीपीओ ने अन्य पंजी के साथ ही निरीक्षण पंजी को भी जब्त कर लिया। सेविका ने आरोप लगाया कि सीडीपीओ रुपये की मांग कर रही थी। इन्कार करने पर उनके केंद्र को टारगेट कर कार्रवाई की गई। केंद्र पर 25 बच्चे थे। सहायिका अन्य बच्चों को लाने गई थी। उसके बाद भी उनकी एक नहीं सुनी गई। सीडीपीओ ने कहा कि केंद्र संचालन में लगातार अनियमितता बरती जा रही है। चेतावनी के बाद भी सुधार नहीं होने पर कार्रवाई की गई है। केंद्र संचालन में सुधार लाना प्राथमिकता है।

---------------------

एप पर प्रतिवेदन-फोटो नहीं

हो रहा अपलोड, डीएम सख्त

मुजफ्फरपुर : राज्य स्तरीय आंगनबाड़ी एप पर निरीक्षण अनुश्रवण एवं पर्यवेक्षण का ऑनलाइन प्रतिवेदन व फोटो अपलोड नहीं हो रहा है। अधिकतर सीडीपीओ व महिला पर्यवेक्षिका इस ओर लापरवाही बरत रही है। इसे जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया है। इस संबंध में आइसीडीएस के डीपीओ मो. कबीर ने पत्र जारी कर इसे गंभीरता से लेने का आदेश दिया है। ऐप पर केंद्र खोलने की स्थिति, सेविका-सहायिका की पोशाक में उपस्थिति, पोशाक में बच्चों की उपस्थिति, पोषाहार की स्थिति, लाभुकों की वृद्धि निगरानी की स्थिति, मानक के अनुरूप आरोग्य दिवस का आयोजन आदि की जानकारी अपलोड करनी है।

chat bot
आपका साथी