ट्रेन के प्लेटफार्म बदलने से मची भगदड़, मालगाड़ी की चपेट में आने से बचे सैकड़ों यात्री Muzaffarpur News

नरकटियागंज जानेवाली एमईएमयू ट्रेन की बिना सूचना बदल दी गई प्लेटफॉर्म संख्या। गलत सूचना और कुव्यवस्था से नाराज यात्रियों ने पूछताछ काउंटर के पास किया हंगामा।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 18 Aug 2019 09:50 PM (IST) Updated:Sun, 18 Aug 2019 09:50 PM (IST)
ट्रेन के प्लेटफार्म बदलने से मची भगदड़, मालगाड़ी की चपेट में आने से बचे सैकड़ों यात्री Muzaffarpur News
ट्रेन के प्लेटफार्म बदलने से मची भगदड़, मालगाड़ी की चपेट में आने से बचे सैकड़ों यात्री Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। नरकटियागंज जानेवाली मेनलाइन इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (एमईएमयू) ट्रेन की प्लेटफॉर्म संख्या अचानक बदल दी गई। इससे यात्रियों में अफरातफरी मच गई। ट्रेन पकडऩे के लिए प्लेटफार्म पर भगदड़ जैसी स्थिति हो गई। मालगाड़ी को पार कर कूदने में कई यात्री घायल हो गए। उसकी चपेट में आने से सैकड़ों यात्री जैसे-तैसे बचे। गलत सूचना और रेलवे की अव्यवस्था से नाराज यात्रियों ने पूछताछ काउंटर के पास जमकर हंगामा किया। 

 दो नंबर लाइन पर मालगाड़ी आकर खड़ी हुई। इसके बाद पूछताछ काउंटर से प्लेटफार्म संख्या तीन पर नरकटियागंज जानेवाली 63209 नंबर की एमईएमयू ट्रेन के आने की घोषणा की गई। नरकटियागंज, कांटी, महबल, मोतीपुर, मोतिहारी व अन्य स्टेशनों तक जानेवाले यात्री सामान लेकर उक्त प्लेटफॉर्म पर पहुंच गए। इससे वहां यात्रियों की काफी भीड़ बढ़ गई। इसी बीच एमईएमयू ट्रेन पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर आकर खड़ी हो गई। जबकि, तीन नंबर पर अवध असम एक्सप्रेस आकर रुकी। कुछ देर बाद इसकी सूचना दी गई। इससे एमईएमयू ट्रेन के यात्री सामान लेकर गिरते-पड़ते प्लेटफॉर्म पांच की ओर भागे। कई यात्रियों ने लाइन पार करने की कोशिश की, लेकिन दो नंबर लाइन पर खड़ी मालगाड़ी के ऊपर से होकर निकलने लगे।

मालगाड़ी के खुलने से कूदे यात्री

लाइन दो पर खड़ी मालगाड़ी के खुलने से यात्रियों के होश उड़ गए। वे दो वैगनों के बीच से होकर कूदने लगे। इसमें कई यात्री ट्रैक पर गिर गए। उन्हें गंभीर रूप से चोट भी लगी। रेलवे की लापरवाही से नाराज यात्रियों ने पूछताछ काउंटर पर जमकर हंगामा किया। यात्रियों ने कहा कि तीन नंबर प्लेटफॉर्म पर एमईएमयू ट्रेन के आने की घोषणा की गई। लेकिन, ट्रेन पांच नंबर प्लेटफॉर्म पर आ गई।

 बीच लाइन पर मालगाड़ी होने से पार करना मुश्किल था। कुछ यात्रियों ने मालगाड़ी पर चढ़कर पार करने की कोशिश की। लेकिन, उसके खुलने से और बड़ा हादसा होते-होते टला। इधर, सोनपुर मंडल के डीआरएम अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदलने के मामले की जांच होगी। किस परिस्थिति में ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदला गया और इसकी सूचना क्यों नहीं दी गई।  

chat bot
आपका साथी