ट्रैक पर गिरा था बिजली का तार, फुल स्पीड में दौड़ रही थी राजधानी

डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस (12235) शुक्रवार को हादसे का शिकार होने से बच गई।

By pradeep Kumar TiwariEdited By: Publish:Fri, 17 Apr 2015 10:45 PM (IST) Updated:Fri, 17 Apr 2015 10:48 PM (IST)
ट्रैक पर गिरा था बिजली का तार, फुल स्पीड में दौड़ रही थी राजधानी

मुजफ्फरपुर। डिब्रूगढ़ से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस (12235) शुक्रवार को हादसे का शिकार होने से बच गई। तेज हवा के कारण मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रेलखंड पर दुबहा व खुदीराम बोस पूसा स्टेशन के बीच विद्युतीकरण का तार टूट कर ट्रैक पर गिर गया। इस दौरान खुदीरामबोस पूसा स्टेशन से राजधानी एक्सप्रेस से निकल गई। कंट्रोल से तुरंत कर्मियों को सूचना दी गई। आननफानन में आउटर पर सिग्नल लाल कर गाड़ी रोकी गई। आउटर से करीब आधा किलोमीटर बैक कर राजधानी को फिर खुदीरामबोस पूसा स्टेशन लाया गया। उसके बाद डाउन लाइन से ट्रेन को चलाने की व्यवस्था की गई। चार घंटे तक अप लाइन पर परिचालन ठप रहा। इससे राजधानी सहित सवारी ट्रेन, बाघ एक्सप्रेस, ग्वालियर मेल समेत कई ट्रेनें छोटे स्टेशनों पर फंसी रहीं। सूचना मिलने पर विद्युतीकरण विभाग के कर्मियों की गाड़ी रवाना की गई। शाम 6 से लेकर 10 बजे तक मरम्मत नहीं हो सकी थी। आरपीएफ इंस्पेक्टर बीएन कुमार ने कहा कि तार टूटने से परिचालन बाधित हुआ। कर्मचारी तार ठीक कर रहे। इधर, ट्रेन आने में देरी होने पर यात्रियों ने पूछताछ काउंटर पर जमकर हंगामा किया। कर्मियों ने रास्ते में तार गिरने से परिचालन बंद होने की सूचना दी, इसके बाद वे लोग शांत हुए।

chat bot
आपका साथी