डेमू रद होने पर हंगामा, गलत सूचना दे काटे टिकट

प्लेटफॉर्म संख्या छह पर शनिवार को सीतामढ़ी जानेवाली डेमू ट्रेन रद होने पर यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Nov 2017 02:02 AM (IST) Updated:Sun, 26 Nov 2017 02:02 AM (IST)
डेमू रद होने पर हंगामा, गलत सूचना दे काटे टिकट
डेमू रद होने पर हंगामा, गलत सूचना दे काटे टिकट

मुजफ्फरपुर। प्लेटफॉर्म संख्या छह पर शनिवार को सीतामढ़ी जानेवाली डेमू ट्रेन रद होने पर यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। प्लेटफॉर्म पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने स्टेशन अधीक्षक से शिकायत की। यात्रियों ने कहा कि यूटीएस काउंटर से टिकट लेने गए। बताया गया कि ट्रेन छह पर खड़ी है। टिकट लेकर जब प्लेटफॉर्म पर पहुंचे तो ट्रेन नहीं थी। वहां से पूछताछ काउंटर से सूचना लेने गए तो वहां ट्रेन के रद होने की जानकारी दी गई। किराया डूबने से आक्रोशित यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। वे हंगामे पर उतर आए।

इधर, पता चला है कि स्टेशन मास्टर कार्यालय से यूटीएस काउंटर को डेमू रद के बारे में सूचना भेजी गई थी। बावजूद कर्मी ने सीतामढ़ी के लिए 50 टिकट जारी कर दिए। यात्रियों ने कहा कि कमाई के चक्कर में कर्मियों ने सूचना को दबा दी और टिकट काट दिए।

---------------------

स्वतंत्रता सेनानी रद, यात्री परेशान

स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस शनिवार को रद होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। यात्रियों ने यात्रा स्थगित कर दी। टिकट वापस कर लौट गए। उधर, सप्तक्रांति, वैशाली, ग्वालियर मेल, अवध असम, गोंदिया, मिथिला एक्सप्रेस समेत अन्य कई ट्रेनें दो से 10 घंटे विलंब से पहुंचीं।

chat bot
आपका साथी