स्टेशन पर लटके वायरिग के तार में फंसने से गिरे कई यात्री, जख्मी

जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर गुरुवार को गोरखपुर से हटिया जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस पर चढ़ने के लिए दौड़े कई यात्री लटके वायरिग तार में फंसने से गिर गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 15 Nov 2019 12:49 AM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 12:49 AM (IST)
स्टेशन पर लटके वायरिग के तार में फंसने से गिरे कई यात्री, जख्मी
स्टेशन पर लटके वायरिग के तार में फंसने से गिरे कई यात्री, जख्मी

मुजफ्फरपुर : जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर गुरुवार को गोरखपुर से हटिया जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस पर चढ़ने के लिए दौड़े कई यात्री लटके वायरिग तार में फंसने से गिर गए। वे चोटिल भी हो गए। ट्रेन के चलने पर किसी तरह गिरते-पड़ते उसमें चढ़ने लगे। दर्जनों यात्री ट्रेन की चपेट में आने से बच गए। यात्रियों ने वैक्यूम कर ट्रेन को रोका। इसके बाद वे चढ़ सके।

जानकारी के अनुसार बिजली विभाग का कर्मी प्लेटफॉर्म संख्या एक पर वायरिग का तार बदलने का काम कर रहा था। बीच में ही कई पोल पर तार को लटका कर छोड़ दिया। इसी बीच प्लेटफॉर्म पर मौर्य एक्सप्रेस के आने की सूचना हुई। यात्रियों की भीड़ उमड़ पड़ी। ट्रेन आने के बाद यात्री बैग लेकर दौड़ पड़े और तार में फंसकर गिर गए। इसी बीच ट्रेन चलने लगी तो किसी तरह उस पर चढ़ने की कोशिश की। जीआरपी के हवलदार प्रमोद यादव ने तार में फंसकर गिरे कई यात्रियों को उठाकर बोगी में चढ़ाने मे मदद की। यात्रियों ने कहा कि कर्मियों की लापरवाही से चोटें लगी हैं। यात्रियों की सुरक्षा को कोई ख्याल नहीं है।

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस में लटककर यात्रियों ने किया सफर

जयनगर से नई दिल्ली जाने वाली स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस की जनरल बोगी में यात्रियों ने गेट पर लटककर सफर किया। जनरल बोगी में जगह नहीं मिलने पर कई यात्री स्लीपर में चढ़ गए। यात्रियों ने कहा कि जनरल बोगी की संख्या कम है। इससे परेशानी हो रही है। यात्रियों को अपनी जान जोखिम में डालकर यात्रा करनी पड़ रही है।

chat bot
आपका साथी