Bihar news : मुजफ्फरपुर में शराब धंधेबाजों के ठिकाने पर छापेमारी, एक संदिग्ध से पूछताछ

Bihar news सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा ने बताया कि गत दिनों करजा व पारू इलाके से जब्त शराब मामले में कई आरोपितों की तलाश में छापेमारी चल रही है। बता दे कि पिछले पखवाड़े करजा व पारू इलाके से शराब की खेप पकड़ी गई थी।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Sat, 13 Mar 2021 04:01 PM (IST) Updated:Sat, 13 Mar 2021 04:01 PM (IST)
Bihar news : मुजफ्फरपुर में शराब धंधेबाजों के ठिकाने पर छापेमारी, एक संदिग्ध से पूछताछ
मुजफ्फरपुर में शराब धंधेबाजों पर नकेल कसने की तैयारी। प्रतीकात्मक तस्वीर
मुजफ्फरपुर, जासं। विशेष पुलिस टीम ने पश्चिमी इलाके में सक्रिय शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी को शुक्रवार की देर रात कई जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान एक संदिग्ध को पकड़ा गया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। सरैया एसडीपीओ राजेश शर्मा ने बताया कि गत दिनों करजा व पारू इलाके से जब्त शराब मामले में कई आरोपितों की तलाश में छापेमारी चल रही है। बता दे कि पिछले पखवाड़े करजा व पारू इलाके से शराब की खेप पकड़ी गई थी। जिसमे कई धंधेबाजों को पकड़ा गया था। इसी मामले में कई की पहचान की गई थी, जो फरार चल रहा है। इसके अलावा 
सदर थाने की पुलिस के हत्थे चढ़े शराब धंधे से जुड़े तीन धंधेबाजों की गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में कई की पहचान की गई है। जिस पर विशेष टीम पश्चिमी इलाके के कई जगहों पर छापेमारी कर रही है। बताते चले कि तलाशी लेने पर ठिकाने से 54 हजार रुपये नकदी, 47 बोतल शराब, एक कार, दो बाइक और छह मोबाइल सेट जब्त किया गया था। पूछताछ में धंधेबाज गौरव व प्रकाश ने पुलिस को बताया कि वे लोग किससे शराब की खेप मंगवाते है। किस तरीके से उनके ठिकाने पर पैसा भेजा जाता है। इन सभी बातों की जानकारी पुलिस को चला है। पुलिस ने इनके पास से जब्त मोबाइल का कॉल डिटेल्स निकालना शुरू कर दिया है। जांच में शराब धंधे में शामिल एक दर्जन से अधिक धंधेबाजों के मोबाइल नंबर भी पुलिस को मिले है। जिस पर वैज्ञानिक जांच के साथ आगे की कार्रवाई चल रही है। कहा जा रहा कि शहर के एक बड़े शराब धंधेबाज से भी इन तीनों का कनेक्शन जुड़ा है। पुलिस का कहना है कि होली में शराब की डिलीवरी करने के लिए एडवांस रुपये लिए गए थे। दो दिन बाद इसकी डिलीवरी करनी थी। इससे पूर्व ही पुलिस ने कार्रवाई कर तीनों को दबोच लिया गया था। गौरतलब है कि हाल के दिनों में पश्चिमी इलाके से कई धंधेबाजों को पकड़ा गया है। जिनके संपर्क हरियाणा के सिंडिकेट से जुड़े है।   इनके मोबाइल नंबर भी पुलिस के हाथ लगे है। इन सभी का कॉल रिकार्ड को खंगाला जा रहा है।
chat bot
आपका साथी