पूर्वी चंपारण में तेरह में से 10 पैक्सो के जनवितरण प्रणाली का लाइसेंस निलंबित, जानिए वजह...

पूर्वी चंपारण के पाक्स का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। यह आदेश अगले तीन महीने तक लागू रहेगा। लॉकडाउन के कारण ठप पड़े गेहूं खरीद के लक्ष्य पूरा करने को लेकर उठाया गया कदम।

By Murari KumarEdited By: Publish:Tue, 21 Apr 2020 10:22 PM (IST) Updated:Tue, 21 Apr 2020 10:22 PM (IST)
पूर्वी चंपारण में तेरह में से 10 पैक्सो के जनवितरण प्रणाली का लाइसेंस निलंबित, जानिए वजह...
पूर्वी चंपारण में तेरह में से 10 पैक्सो के जनवितरण प्रणाली का लाइसेंस निलंबित, जानिए वजह...

पूर्वी चंपारण, जेएनएन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर जारी लॉकडाउन के कारण ठप हुए गेहूं अधिप्राप्ति को लक्ष्य पूरा करने को लेकर पैक्सो के जनवितरण प्रणाली लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। यह आदेश अगले तीन महीने तक लागू रहेगा।ताकि इसी बीच सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जा सके। जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र मे तेरह पैक्स है। इनमें पहले से ही तीन पैक्स भेलाही, हरनाही व पलनवा-जगधर पैक्स जनवितरण प्रणाली का काम नहीं करते है।

 शेष गादबहुअरी,लौकरिया, पुरंदरा, जोकियारी, हरैया पनटोका, नोनेयाडीह, हरदिया, सीसवा, लक्ष्मीपुर लछुमनवा व हरदिया पैक्सो के पास जनवितरण प्रणाली के दूकान थे।ऐसे पैक्स के जुड़े लाभुकों को निकट के पीडीएस दूकानों से जोड़ने का आदेश दिया गया है।इस संबंध मे प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मुल्क नाथ त्रिपाठी ने बताया कि सरकार ने गेहूं की खरीदारी मे तेजी लाने व लक्ष्य को हासिल करने के उद्देश्य से ऐसा कदम उठाया है।

chat bot
आपका साथी