मनियारी में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या मामले में पुलिस ने 6 संदिग्धों को लिया हिरासत में, विरोध में दुकानें बंद

मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो अपराधियों ने लूटपाट के दौरान स्वर्ण व्यवसायी को गोली मार दी थी। बुधवार को मुजफ्फरपुर में भी आभूषण की दुकानें बंद हैं।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 18 Dec 2019 01:39 PM (IST) Updated:Wed, 18 Dec 2019 01:39 PM (IST)
मनियारी में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या मामले में पुलिस ने 6 संदिग्धों को लिया हिरासत में, विरोध में दुकानें बंद
मनियारी में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या मामले में पुलिस ने 6 संदिग्धों को लिया हिरासत में, विरोध में दुकानें बंद

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। लूटपाट के दौरान मनियारी के स्वर्ण व्यवसायी की गोली मारकर हत्या मामले में पुलिस ने छह संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस इनपुट के आधार पर काम भी कर रही है। हालांकि इस बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं दी गई है। वहीं दूसरी ओर इस घटना से जिले के स्वर्ण कारोबारियों में आक्रोश है। उनका कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। व्यवसायियों ने अपनी दुकानें बंद रख इस घटना का विरोध किया। उन्होंने दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

    मनियारी थाना क्षेत्र के माधोपुर हाट स्थित प्रकाश ज्वेलर्स के संचालक संजीव कुमार को माधोपुर पंडित चौक के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने लूटपाट के दौरान गोली मार दी थी। जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। जख्मी हालत में आभूषण व्यवसायी को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।

   बताया गया कि संजीव कुमार अपने पिता के साथ केरमा- कच्ची पक्की मुख्य मार्ग के माधोपुर सुस्ता हाट स्थित प्रकाश ज्वेलर्स नामक दुकान को बंद कर अपने आवास सदर थाना क्षेत्र के सतपुरा (पोखरीया पीर) जा रहे थे। इसी बीच पंडित चौक के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने ओवरटेक कर रोक दिया। एक ने गोली चला दी। वहीं झोला में रखे आभूषण व अन्य सामान लूट लिए। इधर, व्यवसायी को लोगों ने जख्मी हालत में बैरिया स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी