Bank loot in Muzaffarpur: दिन भर सीसीटीवी कैमरे खंगालते रहे पुलिस अधिकारी

Bank loot in Muzaffarpur 24 घंटे बाद भी खाली रही पुलिस। कंप्यूटर व सीसीटीवी कैमरे को खंगालने के लिए बाहर से बुलाया गया एक्सपर्ट को।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 09:07 AM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 09:07 AM (IST)
Bank loot in Muzaffarpur: दिन भर सीसीटीवी कैमरे खंगालते रहे पुलिस अधिकारी
Bank loot in Muzaffarpur: दिन भर सीसीटीवी कैमरे खंगालते रहे पुलिस अधिकारी

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। जिले के मोतीपुर में बैंक ऑफ इंडिया मामले में चौबीस घंटे बाद भी पुलिस खाली हाथ है। मंगलवार को भी मोतीपुर पहुंचे डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद, थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बैंक सहित विभिन्न दुकानों में लगे सीसीटीवी को खंगाला। लुटेरों का सही-सही सुराग मिले इसके लिए बाहर से कंप्यूटर के एक्सपर्ट को भी बुलाया गया था। हालांकि जांच में क्या सुराग मिला, इस संबंध में पुलिस अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर कर रहे हैं।

बैंक प्रबंधक ने 13.53 लाख लूट की दर्ज कराई प्राथमिकी

 बैंक प्रबंधक अमरजीत सिंह के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी में 13 लाख 53 हजार 810 रुपये लूटे जाने की बात कही गई है। मंगलवार को बैंक कार्यालय में सन्नाटा छाया रहा। पुलिस अधिकारी दिन भर बैंक में जमे रहे।

यह हुई थी घटना : सोमवार को तकरीबन सवा तीन बजे बाइक सवार अपराधियों ने बीओआइ की शाखा में घूमकर बैंक को लूट लिया था।.

बढ़ते अपराध से लोगों में दहशत

एक माह में मोतीपुर थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि होने से आम लोगों और व्यवसायियों की चिंता बढ़ गई है। मंगलवार को मोतीपुर के व्यवसायी अरुण सिंघानिया के आवास पर एक बैठक हुई। बैठक में मोतीपुर बाजार में पुलिस गश्त बढ़ाने, बाजार में सीसीटीवी कैमरा लगाने व बैंक लूट में शामिल लुटेरों की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की गई। बैठक में अरुण सिंघानिया, रणजीत तिवारी, ओम अग्रवाल, पवन गुप्ता, डॉक्टर एके आर्या, भोला राय, सुशील राय, नंद किशोर निराला व अविनाश तिरंगा शामिल थे।  

 सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह ने कहा कि बैंक लूट कांड का जल्द उद्भेदन कर लिया जाएगा। पुलिस जांच काफी आगे बढ़ गई है। जल्द ही परिणाम सामने होगा। 

chat bot
आपका साथी