समस्तीपुर में व्यवसायी कर्मी से लूट मामले में पुलिस ने तीन शातिरों को किया गिरफ्तार Samastipur News

Samastipur News समस्‍तीपुर में विगत 24 फरवरी को बालू-गिट्टी व्यवसायी कर्मी से लूट मामले में पुलिस को मिली सफलता। मामले में तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया गया।

By Murari KumarEdited By: Publish:Mon, 16 Mar 2020 04:51 PM (IST) Updated:Mon, 16 Mar 2020 04:51 PM (IST)
समस्तीपुर में व्यवसायी कर्मी से लूट मामले में पुलिस ने तीन शातिरों को किया गिरफ्तार Samastipur News
समस्तीपुर में व्यवसायी कर्मी से लूट मामले में पुलिस ने तीन शातिरों को किया गिरफ्तार Samastipur News

समस्‍तीपुर, जेएनएन। विगत 24 फरवरी को बालू-गिट्टी व्यवसायी कर्मी से लूट में पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। मामले में तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें शातिर मनोज शाह को ताजपुर, उजियारपुर के सोनू राय और माधवी देवी शामिल हैं।

 उनके पास से नकद 17 लाख 80 हजार कैश, दो पिस्टल, एक सिक्सर, 27 कारतूस, तीन मोबाइल सेट, तीन मोटरसाइकिल, बैग, जूता और थैला बरामद किया गया। एसपी विकास बर्मन ने बताया कि घटना के बाद विशेष जांच टीम गठित की गई थी। वीडियो फुटेज के आधार पर छापेमारी की जा रही थी। बता दें कि 24 फरवरी को शहर के काशीपुर इलाके में एमके ट्रेडर्स के दो कर्मियों से 31.75 लाख की लूट हुई थी।

मोतिहारी में अपराध की साजिश रच रहे तीन शातिर गिरफ्तार

भारत-नेपाल सीमा पर लगातार वारदात को अंजाम देने वाले तीन बदमाशों को आदापुर थाना के बरवा दरगाह गांव से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया गया कि वे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। पुलिस अधीक्षक नवीन चन्द्र झा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में शातिर बदमाश हरपुर थाना के नया टोला गांव निवासी मुन्ना पटेल, कलाम मियां व सुगौली थाना के सिसवनिया टोला निवासी अरुण कुमार शामिल हैं।

 बदमाशों के पास से एक कट्टा, एक देसी पिस्तौल, दस कारतूस, एक नेपाली नंबर की बाइक, तीन सेलफोन व लूट के आभूषण बरामद किए गए। एसपी ने कहा कि गिरफ्तार बदमाशों ने अक्टूबर 2019 से लेकर मार्च 2020 तक भारत-नेपाल सीमा पर कुल आठ वारदातों को अंजाम दिया है। जिसमें रक्सौल में लूट, जीआरपी में लूट, हरपुर में आमर्स एक्ट, डकैती, आदापुर में स्वर्ण व्यवसायी व उसके भांजा को गोली मारकर लूट, रामगढ़वा व हरैया में भी लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

 एसपी ने बताया है कि उसके गिरोह के दो बदमाश भागने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष सुनील कुमार, अनिल कुमार, जितेंद्र कुमार, तकनीकी सेल के दारोगा मनीष कुमार, मनोज कुमार ङ्क्षसह, कुमार चिरंजीवी व नित्यानंद दुबे शामिल थे।

chat bot
आपका साथी