मेडिकल के पैथोलॉजी विभाग में दो सीटों पर पीजी की मिली मान्यता Muzaffarpur News

एसकेएमसी में पीजी की 44 सीटें बढ़ाई जाएंगी। शीघ्र निरीक्षण के लिए आएगी एमसीआइ टीम।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 08 Sep 2019 09:52 AM (IST) Updated:Sun, 08 Sep 2019 09:52 AM (IST)
मेडिकल के पैथोलॉजी विभाग में दो सीटों पर पीजी की मिली मान्यता Muzaffarpur News
मेडिकल के पैथोलॉजी विभाग में दो सीटों पर पीजी की मिली मान्यता Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। श्रीकृष्ण चिकित्सा महाविद्यालय के पैथोलॉजी विभाग में दो सीटों पर पीजी की पढ़ाई की मान्यता एमसीआइ ने दे दी है। इसका पत्र प्राचार्य डॉ. विकास कुमार को प्राप्त हुआ। विगत चार माह पूर्व इस विभाग का निरीक्षण एमसीआइ ने किया था। इससे पूर्व वर्ष 2019 में मेडिसिन विभाग की दो सीटों एवं फिजियोलॉजी विभाग में वर्ष 2016 में पीजी की मान्यता प्राप्त हो चुकी है। पैथोलॉजी विभाग में पीजी की मान्यता की खबर से छात्रों व चिकित्सकों में खुशी की लहर रही। मालूम हो कि एसकेएमसी में वर्ष 2013 से छह विभाग में 10 सीटों पर पीजी की पढ़ाई जारी है। इसकी मान्यता नहीं मिलने से छात्रों का भविष्य अधर में था।

अब एमसीआइ के नए नियमों के तहत एसकेएमसी में पूर्व से चल रहे छह विभागों में पीजी की सीटें बढ़ाए जाने की उम्मीद है। यहां 44 सीटों की बढ़ोतरी की जा सकती है।

प्राचार्य डॉ. विकास कुमार ने सरकार को पहले ही एक पत्र भेजकर अन्य कई नए विभागों में पीजी की पढ़ाई शुरू करने की मांग की थी। इस संबंध में एमसीआइ की टीम यहां निरीक्षण के लिए पहुंचनेवाली है। टीम के आगमन की सूचना पर सभी तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी गई हैं। प्रभारी प्राचार्य डॉ. विकास कुमार ने बताया कि एमसीआइ के नए नियम के तहत पूर्व से चल रहे छह विभागों में दस सीटों के अलावा 44 सीटों की बढ़ोतरी हो सकती है।  

chat bot
आपका साथी