मोबाइल छीनने के क्रम में यात्री को ट्रेन से खींचा, सिर फटा Muzaffarpur News

स्थानीय लोगों ने घायल यात्री को सदर अस्पताल में कराया भर्ती। ट्रैक पर गिरे यात्री का मोबाइल लेकर उचक्के फरार हो गए।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Tue, 03 Sep 2019 07:51 AM (IST) Updated:Tue, 03 Sep 2019 07:51 AM (IST)
मोबाइल छीनने के क्रम में यात्री को ट्रेन से खींचा, सिर फटा Muzaffarpur News
मोबाइल छीनने के क्रम में यात्री को ट्रेन से खींचा, सिर फटा Muzaffarpur News
मुजफ्फरपुर, जेएनएन। नरकटियागंज से मुजफ्फरपुर आने वाली मेमू ट्रेन में सवार यात्री से सोमवार को उचक्कों ने मोबाइल झटक लिया और उसे बोगी से नीचे गिरा दिया। जिससे उसका सिर फट गया। घटना ब्रह्मपुरा रेलवे कॉलोनी के समीप की है। उचक्के रेलवे लाइन के किनारे खड़े थे। ट्रेन ज्योंही धीमी हुई, गेट पर बैठकर मोबाइल से बात कर रहे औराई थाने के बलिया गांव निवासी मो. यजुल्लाह(35) को निशाना बना लिया। ट्रैक पर गिरे यात्री की मोबाइल लेकर उचक्के फरार हो गए। छटपटाते यात्री पर जब स्थानीय लोगों की नजर पड़ी तो उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पीडि़त यात्री ने इसकी शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

 रेल थाने के सब इंस्पेक्टर दिलीप कुमार पाठक ने कहा कि मेमू ट्रेन में झपटा मारकर मोबाइल छीनने की कोई शिकायत नहीं मिली है। बता दें कि ब्रह्मपुरा रेलवे कॉलोनी से माड़ीपुर ओवरब्रिज के समीप तक पिछले एक माह में कई बार झपटा मारकर ट्रेन यात्रियों से मोबाइल छीनने की घटनाएं हुई हैं। लेकिन, पुलिस खाली हाथ है। 

chat bot
आपका साथी