एलएस कॉलेज पार्क निर्माण को मिली हरी झंडी, एजेंसी से करार की तैयारी

Park construction in LS College अमृत योजना के तहत 97.59 लाख से तैयार होना है पार्क। लंबे समय से निविदा की प्रक्रिया में फंसे रहने के कारण पार्क निर्माण का कार्य नहीं हो पा रहा था। लेकिन अब सारी बाधाएं दूर कर ली गई हैं।

By Murari KumarEdited By: Publish:Fri, 04 Dec 2020 07:32 AM (IST) Updated:Fri, 04 Dec 2020 07:32 AM (IST)
एलएस कॉलेज पार्क निर्माण को मिली हरी झंडी, एजेंसी से करार की तैयारी
लंगट सिंह कॉलेज की तस्वीर (जागरण आर्काइव)

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। Park construction in LS College: एलएस कॉलेज पार्क का निर्माण अब शुरू होगा। नगर निगम (Muzaffarpur Nagar Nigam) ने एजेंसी का चयन कर एकरारनामा के लिए उसे आमंत्रित किया गया है। एकरारनामा होते ही एजेंसी अपना काम शुरू कर देगी। 

केंद्र प्रायोजित अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन अमृत के तहत एलएस कॉलेज में 97.59 लाख की लागत से पार्क का निर्माण होना है। लंबे समय से निविदा की प्रक्रिया में फंसे रहने के कारण पार्क निर्माण का कार्य नहीं हो पा रहा था। लेकिन अब सारी बाधाएं दूर कर ली गई हैं। नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय (Vivek Ranjan Maitreya) ने चयनित एजेंसी को पत्र लिखकर एकरारनामा के लिए आमंत्रित किया है। 

प्रतिबंधित पॉलीथिन के उपयोग पर जुर्माना 

मुजफ्फरपुर : नगर निगम ने गुरुवार को अभियान चलाकर प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करते तीन दुकानदारों को पकड़ा और उनसे चार हजार रुपये जुर्माना के रूप में वसूल किया । नगर निगम की टीम ने सिटी मैनेजर ओम प्रकाश के नेतृत्व में स्टेशन रोड में अभियान चलाया । इस दौरान दो दर्जन से अधिक दुकानों की औचक जांच की गई। तीन दुकानदार प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करते पाए गए। सिटी मैनेजर ने कहा कि नियमित अभियान चलाया जाएगा । 

मोतीझील, माड़ीपुर व आमगोला पुल पर नहीं लगी स्प्रैंगल लाइट 

मुजफ्फरपुर : सशक्त स्थायी समिति के फैसले के बावजूद मोतीझील, माड़ीपुर एवं आमगोला फ्लाई ओवर पर स्प्रैंगल लाइट नहीं लगी है। इस पर महापौर सुरेश कुमार ने नाराजगी जताई है। उन्होंने नगर आयुक्त से पहली जनवरी से पूर्व फैसले का अनुपालन कराने को कहा है। 

chat bot
आपका साथी