पप्पू यादव पहुंचे कुशेश्वरस्थान, कहा- यह प्राकृतिक नहीं नेताओं की ओर से प्रायोजित आपदा Darbhanga News

कमला बलान पश्चिमी तटबंध से कुशेश्वरस्थान बाजार तक दो बड़ी इंजनचालित नाव एक सप्ताह के लिए देने की घोषणा की।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 04 Aug 2019 02:50 PM (IST) Updated:Sun, 04 Aug 2019 02:50 PM (IST)
पप्पू यादव पहुंचे कुशेश्वरस्थान, कहा- यह प्राकृतिक नहीं नेताओं की ओर से प्रायोजित आपदा Darbhanga News
पप्पू यादव पहुंचे कुशेश्वरस्थान, कहा- यह प्राकृतिक नहीं नेताओं की ओर से प्रायोजित आपदा Darbhanga News

दरभंगा, जेएनएन। जाप के अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव रविवार को कुशेश्वरस्थान पहुंचे। इस दौरान उन्हाेंने बाढ़ पीडि़तों की व्यथा को सुना। उन्हें होने वाली परेशानियों के बारे में जानकारी हासिल की। कमला बलान पश्चिमी तटबंध पर पहुंच पीड़ितों से मिले और उनकी समस्याओं को देखते हुए तटबंध से कुशेश्वरस्थान बाजार तक दो बड़ी इंजनचालित नाव एक सप्ताह के लिए देने की घोषणा की। कहा, अगर जलस्तर में बढ़ोतरी होती है तो अवधि बढ़ाई जा सकती है।

 उन्हें जब जानकारी मिली कि विशुनिया के भूमि यादव की बहू की हालात काफी गंभीर है और तटबंध पर नाव का इंतजार कर रही है तो पीड़ित परिवार के लोगों को उन्होंने अपनी नाव से कुशेश्वरस्थान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। इस दौरान उन्होंने सरकार को जमकर कोसा। कहा कि यह प्राकृतिक अापदा नहीं नेताओं की ओर से प्रायोजित आपदा है। हर साल बाढ़ आने के बावजूद स्थायी निदान की दिशा में सरकार की ओर से कोई सार्थक पहल नहीं की जा रही है। प्रत्येक वर्ष करोड़ों रुपये की लूट-खसोट हो रही है। इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। 

अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी