PACS Election 2019: प्रथम चरण की 9 दिसंबर को वोटिंग, 56 मजिस्ट्रेटों की होगी तैनाती Muzaffarpur News

चुनाव पार्टी प्रथम चरण के मतदान को कल प्रखंड मुख्यालय रवाना होगी। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान 2 बजे तक होगा। कुल बूथों की संख्या 1009 है।

By Murari KumarEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 08:39 AM (IST) Updated:Fri, 06 Dec 2019 08:39 AM (IST)
PACS Election 2019: प्रथम चरण की 9 दिसंबर को वोटिंग, 56 मजिस्ट्रेटों की होगी तैनाती Muzaffarpur News
PACS Election 2019: प्रथम चरण की 9 दिसंबर को वोटिंग, 56 मजिस्ट्रेटों की होगी तैनाती Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। पैक्स निर्वाचन 2019 के तहत प्रथम चरण में चार प्रखंड का मतदान 9 दिसंबर को होगा। इस संबंध में सभी आवश्यक तैयारियां जोरों से चल रही हैं। कल इन चार प्रखंड मुशहरी, बंदरा, मुरौल व सकरा में मतदान के लिए पोलिंग पार्टी प्रखंड मुख्यालय रवाना होगी। 

 पांच चरणों में होने वाले पैक्स चुनाव में संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की सूची जारी हो गई है। विधि व्यवस्था कायम रखने को पुलिस प्रशासन को सूची सौंप दी गई है। उधर, बुधवार से पांचवें चरण के लिए नामांकन शुरू हो गया है। पैक्स चुनाव को शांति पूर्ण ढंग से कराने की कवायद चल रही है। जिले में मतदान के लिए 1009 बूथों की सूची बनी है जिसमें अति संवेदनशील 397 तथा संवेदनशील 296 बूथ है। प्रथम चरण का मतदान 9 दिसंबर को है। इसके लिए चुनाव पार्टी 7 को प्रखंड मुख्यालय में पहुंच जाएगी।

 प्रथम चरण के मतदान में एक हजार कर्मियों को ट्रेनिंग दी जा चुकी है। सभी को शनिवार को इन चारों प्रखंड मुख्यालय रवाना किया जाएगा। सामान्य बूथों पर मतदान का समय सुबह 7 बजे से अपराह्न 3 बजे तक होगा। वहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में एक घंटा पहले मतदान समाप्त हो जाएगा। दोपहर 2 बजे तक मतदान चलेगा।

 इस बारे में मुजफ्फरपुर जिला सहकारिता पदाधिकारी डॉ. ललन कुमार शर्मा ने कहा कि 'शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं। विधि व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी। किसी स्तर पर कोई कमी नहीं होगी।'

chat bot
आपका साथी