ठंड की मार से हर घर बीमार, सभी उम्र के लोग आ रहे मौसमी बीमारियों की चपेट में Muzaffarpur News

5500 से अधिक मरीज गुरुवार को पहुंचे एसकेएमसीएच। 2200 से अधिक मरीज थे मौसमी बीमारियों के शिकार। 270 मरीज दोपहर दो बजे तक पहुंचे इमरजेंसी 62 किए गए भर्ती।

By Murari KumarEdited By: Publish:Fri, 10 Jan 2020 09:15 AM (IST) Updated:Fri, 10 Jan 2020 09:15 AM (IST)
ठंड की मार से हर घर बीमार, सभी उम्र के लोग आ रहे मौसमी बीमारियों की चपेट में Muzaffarpur News
ठंड की मार से हर घर बीमार, सभी उम्र के लोग आ रहे मौसमी बीमारियों की चपेट में Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। पछिया हवा के साथ ठंड बढऩे से मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढऩे लगा है। वहीं, सेहत के प्रति लापरवाही लोगों को अस्पताल तक पहुंचा रही है। एसकेएमसीएच में गुरुवार को रजिस्ट्रेशन काउंटर से लेकर चिकित्सकों को दिखाने और दवा वितरण काउंटर तक मरीजों की कतारें लगी रहीं। इसमें सभी उम्र के लोग परेशान दिखे।  

 एसकेएमसीएच में 1624 नए समेत 5500 से अधिक मरीज ओपीडी पहुंचे। इनमें 2200 से अधिक मौसमी बीमारियों सर्दी, खांसी, बुखार, बदन व पेट दर्द, डायरिया व सांस संबंधी परेशानी से पीडि़त थे। इसके अलावा इमरजेंसी में 270 मरीज दोपहर दो बजे तक पहुंचे। इसमें गंभीर रूप से बीमार 62 मरीजों को भर्ती किया गया। यही हाल सदर व केजरीवाल अस्पताल का रहा। औषधि विभाग के डॉ. सतीश कुमार सिंह व शिशु विभाग के डॉ. विमलेश कुमार के अनुसार मौसम में बदलाव व स्वास्थ्य के प्रति सजगता नहीं बरतने से लोग मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। 

हार्ट अटैक के पांच व दमा के आठ मरीज भर्ती 

ठंड बढऩे के साथ हार्ट अटैक व दमा के मरीजों की संख्या में भी वृद्धि होने लगी है। एसकेएमसीएच में गुरुवार को दो महिला समेत पांच हार्ट अटैक और दमा से ग्रसित आठ मरीजों को भर्ती किया गया। वहीं, एक मरीज की पहुंचने के साथ मौत हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि विगत एक माह से हार्ट अटैक व दमा के अधिकतर मरीज पहुंच रहे हैं। इसका मुख्य कारण ठंड बढऩे के साथ ही सेहत के प्रति सचेत नहीं होना है। 

chat bot
आपका साथी