एक अप्रैल 2021 से ऑनलाइन सत्यापित विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र ही होगा मान्य

विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र के माध्यम से ही मिलेगा राज्य एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ 28 फरवरी तक प्रखंडवार विशेष शिविर के माध्यम से लिए जाएंगे विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र के लिए आवेदन पत्र ।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Fri, 05 Feb 2021 06:28 PM (IST) Updated:Fri, 05 Feb 2021 06:28 PM (IST)
एक अप्रैल 2021 से ऑनलाइन सत्यापित विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र ही होगा मान्य
प्रत्येक दिव्यांग को एक विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र जारी करने की प्रक्रिया तेज।

पश्चिम चंपारण, जासं । दिव्यांगजनों का राष्ट्रीय डाटाबेस तैयार करने एवं प्रत्येक दिव्यांग को एक विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र जारी करने के उदेश्य से दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के निदेश के आलोक में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र राज्य एवं केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए एकल दस्तावेज के रूप में मान्य होगा इसी क्रम में शुक्रवार को जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में समीक्षात्मक बैठक की। इस दौरान डीएम ने कहा कि क्रियान्वयन में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के निदेश के आलोक में 01 अप्रैल. 2021 से कोई भी नया, डुप्लिकेट दिव्यांगता प्रमाण पत्र ऑफलाइन निर्गत नहीं किया जाना है। साथ ही इस तिथि तक पुराने दिव्यांगता प्रमाण पत्रों को भी ऑनलाइन करते हुए दिव्यांगजनों को विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र निर्गत किया जाना है। ऐसी स्थिति में पूर्व से निर्गत ऑनलाइन दिव्यांगता प्रमाण पत्रों को ऑनलाइन सत्यापित किया जाना अनिवार्य है। इसके लिए प्रखंडवार विशेष शिविर के आयोजन करने का निर्देश दिया। इसमें प्रखंड विकास पदाधिकारियों को विशेष शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निदेश दिया गया। साथ ही प्रत्येक विशेष शिविर के लिए निर्धारित तिथि से पूर्व प्रभारी पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, ग्राम पंचायत सचिव, विकास मित्र, स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक भी आयोजित करने को कहा गया। सहायक निदेशक को विशेष शिविर में प्राप्त ऑफ लाइन आवेदनों एवं प्राप्त दस्तावेजों एवं लाभार्थी की विवरणी को यूडीआईडी पोर्टल  पर रजिस्ट्रेशन कराने का निर्देश दिया गया।

सिविल सर्जन को प्राप्त पंजीकरण संख्या एवं सभी दस्तावेजों के आधार पर यूडीआईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया दो दिनों के अंदर पूर्ण कराने का निदेश दिया गया। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण की सहायक निदेशक सुभाषिनी प्रसाद ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार भितहां, पिपरासी, मधुबनी, ठकराहां, बगहा-01 एवं बगहा-02 में विशेष शिविर का आयोजन किया जा चुका है। साथ ही रामनगर प्रखंड परिसर में 06 एवं 07 फरवरी को विशेष शिविर आयोजित है। इसी तरह गौनाहा प्रखंड परिसर में 08 एवं 09 फरवरी, नरकटियागंज प्रखंड परिसर में 10 एवं 11 फरवरी, सिकटा प्रखंड परिसर में 12 एवं 13 फरवरी, मैनाटांड़ प्रखंड परिसर में में 13 एवं 15 फरवरी, लौरिया प्रखंड परिसर में 16 एवं 17 फरवरी, योगापट्टी प्रखंड परिसर में 17 एवं 18 फरवरी, चनपटिया प्रखंड परिसर में 19 एवं 20 फरवरी, बेतिया प्रखंड परिसर में में 21 एवं 22 फरवरी, मझौलिया प्रखंड परिसर में 23 एवं 24 फरवरी, नौतन प्रखंड परिसर में 24 एवं 25 फरवरी तथा बैरिया प्रखंड परिसर में 25 एवं 26 फरवरी को विशेष शिविर का आयोजन किया गया है। 

chat bot
आपका साथी