सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर में एक व्यक्ति को मारी गोली, एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ा

गोली मारकर भाग रहे एक बदमाश को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया। इब्राहिमपुर गांव के समीप उसको पकड़ा गया। उसके पास से एक देसी कट्टा व गोली बरामद की गई।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 08:29 PM (IST) Updated:Sat, 08 Aug 2020 08:29 PM (IST)
सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर में एक व्यक्ति को मारी गोली, एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ा
सीतामढ़ी के रुन्नीसैदपुर में एक व्यक्ति को मारी गोली, एक बदमाश को ग्रामीणों ने पकड़ा

सीतामढ़ी, जेएनएन। रुन्नीसैदपुर थानान्तर्गत अथरी गांव में शनिवार देरशाम अपराधियों ने एक शख्स को गोली मार दी। शिवचंद्र सिंह उर्फ गुड्डू सिंह अथरी गांव के ही रहनेवाले हैं। वे अपने दरवाजे पर ही बैठे थे। तभी बाइक सवार आ धमके और गोली मार भागने लगे। भाग रहे एक बदमाश को ग्रामीणों ने खदेड़कर पकड़ लिया। इब्राहिमपुर गांव के समीप बागमती तटबंध पर उस बदमाश को पकड़ा गया। उसके पास से एक देसी कट्टा व गोली बरामद की गई। गिरफ्तार बदमाश भी अथरी गांव का ही रहने वाला है। उसकी पहचान प्रेमशंकर झा के पुत्र रितेश झा के रूप में की गई है। उधर, गोलीबारी में जख्मी शख्स को इलाज के लिए सीतामढ़ी के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बदमाश से पूछताछ चल रही है। जख्मी का इलाज कर रहे चिकित्सक वरुण कुमार ने कहा कि उसकी कमर के उपर पेट में एक गोली जाकर फंस गई है। हालत नाजुक लेकिन, खतरे से बाहर है। बताया जाता है कि एक बदमाश को इब्राहिमपुर गांव के समीप बागमती तटबंध पर गांव वालों ने घेरकर पकड़ लिया। उसके पास से एक देसी लोडेड कट्टा बरामद हुआ है। पुलिस ने बदमाश को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। फिलहाल, पुलिस इस गोली कांड की वजह को खंगालने में जुटी है।

chat bot
आपका साथी