मेहसी रेलवे स्टेशन से एक लाख की लूट, विरोध करने पर स्टेशन मास्टर से मारपीट Muzaffarpur News

बुधवार की रात बदमाश स्टेशन केबिन में घुस गए और वहां रखे एक लाख रुपये लूट लिया। पीडि़त स्टेशन मास्टर एसकेएमसीएच में भर्ती।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 18 Jul 2019 12:09 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jul 2019 12:09 PM (IST)
मेहसी रेलवे स्टेशन से एक लाख की लूट, विरोध करने पर स्टेशन मास्टर से मारपीट Muzaffarpur News
मेहसी रेलवे स्टेशन से एक लाख की लूट, विरोध करने पर स्टेशन मास्टर से मारपीट Muzaffarpur News
मुजफ्फरपुर, जेएनएन। मेहसी आरक्षण काउंटर पर वर्चस्व को लेकर बुधवार की रात हथियारों से लैस एक दर्जन बदमाशों ने मेहसी रेलवे स्टेशन पर उत्पात मचाया। स्टेशन पर जमकर तोडफ़ोड़ की। स्टेशन मास्टर मनोज कुमार पर हमला कर घायल कर दिया। पैनल को क्षतिग्रस्त कर दिया। बदमाशों ने पैनल केबिन में आरक्षण काउंटर के रखे एक लाख भी लूट लिए। इस दौरान घंटों ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। इससे नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर जाने वाली 75228 सवारी ट्रेन, 15212 जननायक एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें मेहसी व विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रही। घायल स्टेशन मास्टर सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना स्थित घनुषी निवासी मनोज कुमार हैं। गंभीर रूप से घायल स्टेशन मास्टर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां से एसकेएमसीएच भेजा गया। 
 सूचना पर चकिया इंस्पेक्टर रामाश्रय यादव, थानाध्यक्ष मेहसी अवनीश कुमार आरपीएफ इंस्पेक्टर अर्जुन यादव, जीआरपी के अजय पासवान, ओपी प्रभारी डॉ. बालेश्वर यादव ने जायजा लिया। घायल स्टेशन मास्टर मनोज कुमार ने रेल थाने में ओपी थाना क्षेत्र के मड़ुआबाद निवासी मनीष कुमार ठाकुर, राजू राय व अशोक राय समेत अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। इसके बाद स्थानीय पुलिस, ओपी पुलिस, जीआरपी व आरपीएफ ने संयुक्त अभियान चलाया। इस दौरान एक आरोपित को बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया।
 इधर, थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने बताया कि नामजद अभियुक्त पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। पीडि़त स्टेशन मास्टर ने बताया कि बुधवार की रात करीब 12 बजे बदमाश स्टेशन पर पहुंचे। आरक्षण काउंटर पर लाइन लगाने को लेकर झगडऩे लगे। उनसे बदमाशों की नोकझोक हुई। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना लोकल पुलिस को दी। पुलिस के आने के बाद सभी चले गए। रात्रि 1 बजे रॉड व लाठी डंडे से लैस होकर दर्जन भर बदमाशों ने अचानक हमला कर दिया। स्टेशन में वे और प्वाइंट मैन केशव कुमार मौजूद थे।
डीआरएम ने एसकेएमसीएच में स्टेशन मास्टर से की मुलाकात
समस्तीपुर मंडल के डीआरएम अशोक महेश्वरी व वरिष्ठ परिचालन प्रबंधक समेत अन्य अधिकारियों की टीम एसकेएमसीएच पहुंचे। घायल स्टेशन मास्टर मनोज कुमार से मुलाकात की। स्टेशन मास्टर की कर्तव्यनिष्ठा पर दो हजार रुपये से पुरस्कृत कर सम्मानित किया।
chat bot
आपका साथी