मुजफ्फरपुर में एईएस से एक बच्चे की मौत, SKMCH में पांच का चल रहा इलाज

एसकेएमसीएच में भर्ती पांच बच्चों में एईएस की पुष्टि हुई। शनिवार को बोचहा के ढाई वर्षीय लक्की कुमार व समस्तीपुर के एक वर्षीय मो फरमान में एईएस की पुष्टि हुई।

By Murari KumarEdited By: Publish:Sat, 05 Sep 2020 10:16 PM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2020 10:16 PM (IST)
मुजफ्फरपुर में एईएस से एक बच्चे की मौत, SKMCH में पांच का चल रहा इलाज
मुजफ्फरपुर में एईएस से एक बच्चे की मौत, SKMCH में पांच का चल रहा इलाज

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। एसकेएमसीएच में भर्ती पांच बच्चों में एईएस की पुष्टि हुई। शनिवार को  बोचहा के ढाई वर्षीय लक्की कुमार व समस्तीपुर के एक वर्षीय मो फरमान में एईएस की पुष्टि हुई।  दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। इसके साथ चार दिनों से इलाजरत बोचहा अतरार के डेढ़ वर्षीय शिवा कुमार, कटरा के  बसघट्टा के  पांच वर्षीय गगन कुमार व समस्तीपुर के दौलतपुर के अनीश कुमार में एईएस की पुष्टि की गयी है। इसमें इलाज के दौरान अनीश की मौत हो गई। इसके साथ ही पांच बच्चों में एईएस की पुष्टि हुई।

 अब तक एसकेएमसीएच मेें इस साल अबतक 73 बच्चें एईएस पीडि़त भर्ती हुए जिसमें से दस की मौत हो चुकी है। एसकेएमसीएच के शिशु रोग विभागाध्यक्ष डा. गोपाल शंकर साहनी ने बताय कि सभी इलाजरत बच्चों की हालत में सुधार हो रहा है। तेज बुखार से पीडि़त अहियापुर के तीन वर्षीय प्रियांशु कुमार, पीयर के आठ वर्षीय नंदनी कुमारी व मोतिहारी केसरिया के 9 वर्षीय श्याम बाबू कुमार को भर्ती किया गया है। जिनका इलाज चल रहा है। 

chat bot
आपका साथी