आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर सद्भाव बिगाड़ने की रची साजिश, गिरफ्तार

बिहार के सीतामढ़ी में सामुदायिक सद्भाव बिगाड़ने के लिए आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने मुख्‍य आरोपी को गिरफ्तार कर साजिश को नाकाम कर दिया।

By Amit AlokEdited By: Publish:Mon, 24 Apr 2017 09:23 PM (IST) Updated:Mon, 24 Apr 2017 09:29 PM (IST)
आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर सद्भाव बिगाड़ने की रची साजिश, गिरफ्तार
आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर सद्भाव बिगाड़ने की रची साजिश, गिरफ्तार

सीतामढ़ी [जेएनएन]। एक शातिर ने सद्भाव बिगाड़ने की साजिश रची, लेकिन लोगों ने सूझबूझ से काम लिया। पुलिस ने भी तत्‍परता दिखाई। घटना डुमरा थाना क्षेत्र के बेरवास गांव निवासी मो. बशीर सिद्धिकी द्वारा एक समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो बना उसे वायरल करने की है। वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल में आग की तरह फैली।

साजिश के तहत वीडियो किया वायरल
ग्रामीणों ने बताया कि वशीर द्वारा वीडियो बनाकर दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न कराने की साजिश की गई थी। दोनों पक्षों के लोगों ने मो. वशीर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। लोगों की सूझबूझ ने साजिश को नाकाम कर दिया गया।

पुलिस इस मामले में गांव के ही मो. अामिर खान को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना की एफआइआर में मो. बशीर सिद्दीकी सहित पांच को आरोपित किया गया है। एफआइआर के अनुसार आपत्तिजनक टिप्पणी कर एक पक्ष विशेष को ठेस पहुंचाई गई है।

chat bot
आपका साथी