किसानों से वादाखिलाफी कर रहे अधिकारी

काटी एनटीपीसी के अधिकारी स्थानीय किसान व आमलोगों से लगातार वादाखिलाफी कर रहे हैं। ऐसे में अब हम किसी भी कीमत पर पाइपलाइन के लिए अपनी जमीन नहीं देंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 10:44 AM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 11:36 AM (IST)
किसानों से वादाखिलाफी कर रहे अधिकारी
किसानों से वादाखिलाफी कर रहे अधिकारी

मुजफ्फरपुर । काटी एनटीपीसी के अधिकारी स्थानीय किसान व आमलोगों से लगातार वादाखिलाफी कर रहे हैं। ऐसे में अब हम किसी भी कीमत पर पाइपलाइन के लिए अपनी जमीन नहीं देंगे। एनटीपीसी अधिकारी समस्या आने पर स्थानीय लोगों के साथ समझौता कर अपना काम निकालते हैं। जब उनके द्वारा किए गए वादों पर लोग ध्यान आकृष्ट कराते हैं तो वे बात करना भी लोगों से मुनासिब नहीं समझते। उक्त बातें मधुबन गाव स्थित पंचायत सरकार भवन के मैदान में किसानों एवं आमलोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ई. अजीत कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि 2013 से कलवारी स्थित बूढ़ी गंडक से थर्मल पावर में पानी ले जाने के लिए पाइपलाइन लगाने की योजना लंबित थी। एनटीपीसी अधिकारी एवं जिला प्रशासन पाइपलाइन लगाने के लिए स्थानीय किसानों से जमीन लेने के लिए प्रयासरत थे। चार वषरें तक स्थानीय किसानों व थर्मल प्रबंधन के बीच रस्साकशी होती रही। फिर तत्कालीन व वर्तमान जिलाधिकारी के आग्रह पर जमीन संबंधी विवाद सुलझाया गया था। वादे के आलोक में एनटीपीसी अधिकारियों द्वारा मात्र मधुबन एवं कलवारी गाव के 12 युवकों को अस्थाई रोजगार दिया गया। शेष 50 किसान परिवार आज भी रोजगार से वंचित हैं। ई. कुमार ने किसानों से धैर्य रखने का अपील करते हुए कहा कि आप तैयार रहें, कभी भी इन बेईमान अधिकारियों के खिलाफ आपको आर-पार की लड़ाई लड़ने को सड़क पर उतरना पड़ेगा। अध्यक्षता किसान नेता चंदेश्वर ओझा ने की। मौके पर विजय राम, भरत प्रसाद चौरसिया, मुखिया लखेंद्र साह, पूर्व मुखिया महादेव राम, रविंद्र कुमार यादव, राम सज्जन यादव, बलिहारी चौधरी, विनय चौधरी ,राजू चौधरी ,भोला साह, सत्यनारायण प्रसाद चौरसिया ,शैलेंद्र कुशवाहा ,कुंदन कुमार चौधरी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी