अब सोशल मीडिया पर अर्मादित टिप्पणी करना पड़ेगा महंगा, हो सकती यह कानूनी कार्यवाई

अमर्यादित टिप्पणी व अवैध आम्र्स के साथ तस्वीर टैग करनेवालों की तलाश तेज। कई लोगों के फेसबुक एकाउंट को खंगाल रही साइबर एक्सपर्ट टीम।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 26 Dec 2018 10:45 PM (IST) Updated:Thu, 27 Dec 2018 08:30 AM (IST)
अब सोशल मीडिया पर अर्मादित टिप्पणी करना पड़ेगा महंगा, हो सकती यह कानूनी कार्यवाई
अब सोशल मीडिया पर अर्मादित टिप्पणी करना पड़ेगा महंगा, हो सकती यह कानूनी कार्यवाई

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी करना अब महंगा साबित होगा। पुलिस ने ऐसे लोगों पर शिकंजा कसने की कवायद शुरू कर दी है। कुछ लोग दिखावे के लिए फेसबुक पर अवैध आम्र्स के साथ तस्वीर टैग कर इसे पोस्ट कर वाहवाही बटोरने की कोशिश करते हैं। इसके जरिए लोगों को धमकाने और डराने का काम भी कर रहे हैं।

 कुछ ऐसे भी लोग हैं जो किसी भी व्यक्ति के बारे में बिना किसी साक्ष्य के गलत बयानबाजी करते हैं। इनके फेसबुक एकाउंट को पुलिस की साइबर एक्सपर्ट टीम ने खंगालना शुरू कर दिया है। करीब दर्जनभर ऐसे लोगों को पुलिस ने चिह्नित किया है। उनकी पोस्ट की गई तस्वीर को साक्ष्य के तौर पर रख लिया है, ताकि उनपर कानूनी कार्रवाई की जा सके।

 बताया गया है कि सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी से किसी को आघात पहुंचता है, जो शोभनीय नहीं है। लोगों की शिकायत के बाद प्रारंभिक जांच में पता चला कि शहर में कई ऐसे लोग हैं जो फेसबुक पर किसी वीआइपी या सामान्य व्यक्ति के बारे में गलत भाषा का इस्तेमाल कर टिप्पणी करते हैं। वे अपने दोस्तों के बीच वाहवाही बटोरने की कोशिश तो करते हैं। लेकिन, उनके लिए ये अच्छा संकेत नहीं है।

 एसएसपी मनोज कुमार के संज्ञान में हाल में एक मामला आया है। इसमें अवैध आम्र्स लेकर फेसबुक पर पोस्ट की गई है। साथ ही अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल किया गया है। मामला संज्ञान में आते ही एसएसपी ने कार्रवाई की बात कही है। उन सभी पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की कवायद की जा रही है।

 एसएसपी मनोज कुमार ने कहा कि सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी करनेवालों की पहचान कर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दिशा में विशेष टीम ऐसे लोगों की पहचान में जुटी है।

,  

chat bot
आपका साथी