वैशाली लोकसभा क्षेत्र से 12 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद

वैशाली क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने वाले 36 उम्मीदवारों में 23 का नामांकन पत्र वैध पाया गया है। मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से 15 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र हुए थे रद।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 24 Apr 2019 10:50 PM (IST) Updated:Wed, 24 Apr 2019 10:50 PM (IST)
वैशाली लोकसभा क्षेत्र से 12 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद
वैशाली लोकसभा क्षेत्र से 12 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद

मुजफ्फरपुर, [जेएनएन]। वैशाली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 12 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र रद कर दिए गए हैं। निर्वाचन पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने स्क्रूटनी के दौरान इन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र त्रुटिपूर्ण पाए। लोजपा के उम्मीदवार वीणा देवी के नामांकन पत्र की स्क्रूटनी पर कोई आदेश नहीं आया है। इस पर गुरुवार की सुबह नौ बजे सुनवाई के बाद आदेश दिया जाएगा। इस क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने वाले 36 उम्मीदवारों में 23 का नामांकन पत्र वैध पाया गया है। नामांकन वैध पाए जाने वालों में मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय व राज्य राजनीतिक दलों के दो, पंजीकृत राजनीतिक दलों के 12 व नौ निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं।

मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र से 15 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र हुए थे रद

इससे पहले मुजफ्फरपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 15 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र को रद कर दिया गया था। इस क्षेत्र से 37 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। स्क्रूटनी के बाद 22 उम्मीदवार मैदान में बच गए हैं।

वाल्मीकिनगर से 13 व पश्चिम चम्पारण लोस क्षेत्र से 10 नामांकन पत्र वैध

सतरहवीं लोकसभा चुनाव को लेकर वाल्मीकिनगर व पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करनेवाले अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों की जांच बुधवार को की गई। वाल्मीकिनगर के प्रेक्षक बी श्रीधर व पश्चिम चंपारण के प्रेक्षक रमेश कुमार गण्टा की मौजूदगी में निवार्ची पदाधिकारियों ने अपने अपने कार्यालय कक्ष में संबंधित लोकसभा सीट के अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्रों की जांच की।

 नामजदगी के पर्चे की जांच के क्रम में वाल्मीकिनगर से 13 प्रत्याशियों नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं व चार प्रत्याशियों नामजदगी के पर्चें रद्द किए गए। वहीं पश्चिम चंपारण से नौ प्रत्याशियों के नामजदगी के पर्चे वैध पाए गए जबकि चार प्रत्याशियों के नामांकन पत्र रद्द किए गए हैं। रद्द नामांकन पत्रों में शिव सेना के प्रत्याशी का नामांकन पत्र शामिल हैं।

 वाल्मीकिनगर के निवार्ची पदाधिकारी नंदकिशोर साह ने बताया कि वाल्मीकिनगर से कुल 17 अभ्यर्थियों ने अपना नामजदगी का पर्चा दाखिल किया था। जिसमें से सभी अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्रों की जांच अभ्यर्थियों एवं प्रस्तावकों की उपस्थिति में की गई। जांचोपरांत भारतीय जनक्रांति दल केपंकज मोहन सिंह, जयप्रकाश जनता दल के मोज्जमिल हुसैन, निर्दलीय सुनीलद्विवेदी, एवं निर्दलीय राधेश्याम यादव का नामांकन विधि सम्मत नहीं पाए गए। मौके पर सहायक निवार्ची पदाधिकारी राजेश कुमार भी मौजूद रहे।

 पश्चिम चंपारण के निवार्ची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डा. निलेश रामचंद्र देवरे ने बताया कि प.चंपारण लोकसभा सीट से 18 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र जमा किया था, जिनके नामांकन पत्रों की जांच की गई। जांचोपरांत रालोसपा प्रत्याशी बृजेश कुशवाहा के विरुद्ध भाजपा अभ्यर्थी डा. संजय जायसवाल ने आपति भी दर्ज कराई, लेकिन उनकी आपति को खारिज कर दिया गया। 

शिवहर लोकसभा के अंगेश समेत आठ प्रत्याशियों के नामांकन हुए रद

जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय में बुधवार को पूर्वी चंपारण व शिवहर लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रत्याशियों द्वारा दाखिल नामांकन पत्रों की जांच की गई। जिला निर्वाची पदाधिकारी रमण कुमार, पूर्वी चंपारण के निर्वाची पदाधिकारी शशिशेखर चौधरी समेत अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में नामांकन पत्रों की सघनता के साथ जांच की गई। नामांकन पत्र के साथ दिए गए कागजात में त्रुटि पाए जाने पर शिवहर के आठ प्रत्याशियों के नामांकन रद कर दिया गया।

 इसमें लालू-राबड़ी मोर्चा समर्थित उम्मीदवार अंगेश कुमार के नाम भी शामिल हैं। नामांकन रद करने के बाद अब शिवहर लोकसभा में 18 प्रत्याशी शेष रह गए हैं। बता दें कि मंगलवार तक हुए नामांकन में कुल 26 प्रत्याशियों ने नामांकन के पर्चे दाखिल किए थे। पूर्वी चंपारण लोकसभा में एक भी प्रत्याशियों के नामांकन रद करने की सूचना नहीं है। यहां कुल 25 प्रत्याशियों ने नामांकन के पर्चे दाखिल किए थे।

 शिवहर लोकसभा के जिन प्रत्याशियों के नामांकन रद किए गए हैं उनमें संजय प्रसाद, अंगेश कुमार ङ्क्षसह, सुधीर कुमार ङ्क्षसह, राधाकांत साह, सांजिरा देवी, राजेश्वर यादव, सरोज कुमार व सुरेश प्रसाद के नाम शामिल हैं। जिनके नामांकन पत्र सही पाए गए उनमें उपेन्द्र सहनी, रमा देवी, प्रभु नारायण, सैयद फैसल अली, श्याम कुमार, विजय नंदन पासवान, राम दयाल प्रसाद, मुकेश कुमार, देवेंद्र प्रसाद ङ्क्षसह, जगदीश प्रसाद, अनिल कुमार, केदार नारायण प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, शमीम आलम, अबुल कलाम खान, अनिल कुमार तिवारी, नबी हुसैन व आनंद कुमार मौर्य के नाम शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी