मुजफ्फरपुर के औराई में सीमेंट कारोबारी सह राजद नेता से नक्सलियों ने मांगी 10 लाख की लेवी Muzaffarpur News

लेवी मांगने वाले ने अपना नाम बिरजू सहनी उर्फ छोटू व संगठन में कोर कमांडर बताया है। इस संबंध में आरौई थाना में केस दर्ज कराई गई है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 21 Aug 2019 04:33 PM (IST) Updated:Wed, 21 Aug 2019 04:33 PM (IST)
मुजफ्फरपुर के औराई में सीमेंट कारोबारी सह राजद नेता से नक्सलियों ने मांगी 10 लाख की लेवी Muzaffarpur News
मुजफ्फरपुर के औराई में सीमेंट कारोबारी सह राजद नेता से नक्सलियों ने मांगी 10 लाख की लेवी Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर,जेएनएन। औराई थाना के धसना गांव के सीमेंट व्यवसायी व राजद नेता मुरारी कुमार से नक्सलियों ने दस लाख रुपये की लेवी मांगी है। लेवी की मांग वाले पर्चे उनकी दुकान के दरवाजे व अन्य स्थानों पर चस्पा किए गए हैं। यह पर्चा उजले कागज पर कंप्यूटर से प्रिंट किया हुआ है। लेवी मांगने वाले ने अपना नाम बिरजू सहनी उर्फ छोटू व संगठन में कोर कमांडर बताया है। इस संबंध में आरौई थाना में केस दर्ज कराई गई है। पुलिस इस घटना को शरारती तत्वों की करतूत मान रही है। एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

31 अगस्त तक की डेडलाइन

पर्चा में लेवी भुगतान के लिए 31 अगस्त तक की डेडलाइन तय की गई है। यह लेवी अतरार बांध पर पहुंचाने को कहा गया है। वहां लेवी लेने वाला आदमी इंतजार करेगा।

रात 12 बजे के बाद चस्पा किया गया पर्चा

मुरारी कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात लगभग दस बजे वह दुकान से गया था। उसके भाई 11.45 बजे दुकान को देखकर गया था। उस समय तक कोई पर्चा नहीं चस्पा था। सुबह में वे लोग जगे तो इस तरह का तीन पर्चा उसकी दुकान के दरवाजे, बिजली पोल व आसपास की दीवार पर चस्पा किया हुआ था।

chat bot
आपका साथी