वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया राजनीतिक मुद्दों पर विचार-विमर्श

विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी पहुंचे शहर। लोकसभा चुनाव को लेकर की मंत्रणा।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 08 Nov 2018 11:18 PM (IST) Updated:Fri, 09 Nov 2018 08:16 AM (IST)
वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया राजनीतिक मुद्दों पर विचार-विमर्श
वीआइपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया राजनीतिक मुद्दों पर विचार-विमर्श

मुजफ्फरपुर (जेएनएन)। पटना में निषाद महारैला के अयोजन के बाद विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष 'सन ऑफ मल्लाह' मुकेश सहनी गुरुवार को शहर में पहुंचे और राजनीतिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। चार नवंबर को आयोजित इस महारैला में जिले के निषाद समाज के बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए आभार व्यक्त किया। न्यू पुलिस लाइन चौक के निकट पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सहनी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस अवसर पर लोकसभा चुनाव -2019 को लेकर अपने पार्टी के अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ आगे की रणनीतियों के संबंध में फीडबैक लिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी पार्टी के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सहनी को साजिश के तहत हत्या के मुकदमे में फंसाया गया। उनके जेल से बाहर आने के बाद वे उनसे मिलने आए हैं। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सहनी, कार्यकारी जिलाध्यक्ष रामश्रेष्ठ सहनी, जिला प्रवक्ता उपेंद्र निषाद, किशन चौधरी, नवीन कुमार निषाद, केदार सहनी, लालबाबू सहनी, देवलाल सहनी, अमित कुमार सहनी, बैद्यनाथ सहनी, मोतीलाल सहनी, उमाशंकर सहनी, शिवमंगल सहनी, राजू महतो, रामबालक सहनी, मुन्ना निषाद, संजीत सहनी, राजकुमार सहनी व दीपक निषाद सहित अन्य उपस्थित थे। इस अवसर पर जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष कुंदन कुमार पिंकू अपने दर्जनों समर्थकों के साथ पार्टी में शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी