सतपुरा स्लाटर हाउस की होगी किलाबंदी

बंद कर दिए गए सतपुरा स्लाटर हाउस को लेकर आगे किसी प्रकार का विवाद नहीं हो, इसलिए निगम उसकी किलाबंदी करेगा। स्लाटर हाउस एवं निगम की खाली जमीन के चारों तरफ लंबी दीवार खड़ी की जाएगी।

By Edited By: Publish:Tue, 26 Jul 2016 02:11 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jul 2016 02:11 AM (IST)
सतपुरा स्लाटर हाउस की होगी किलाबंदी

मुजफ्फरपुर। बंद कर दिए गए सतपुरा स्लाटर हाउस को लेकर आगे किसी प्रकार का विवाद नहीं हो, इसलिए निगम उसकी किलाबंदी करेगा। स्लाटर हाउस एवं निगम की खाली जमीन के चारों तरफ लंबी दीवार खड़ी की जाएगी। दीवार के उपर कांटेदार जाली लगाई जाएगी ताकि वहां कोई प्रवेश न कर सके। साथ ही गेट पर लोहे की चादर का गेट लगाया जाएगा। इस आशय का फैसला सोमवार को निगम कार्यालय में महापौर वर्षा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित सशक्त स्थायी समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में महापौर के अलावा नगर आयुक्त रमेश प्रसाद रंजन, समिति सदस्य व पार्षद राजा विनीत, रामनाथ गुप्ता, रविशंकर शर्मा, मो. अब्दुल्लाह, कृष्ण कुमार साह, दीपलाल राम, विजय कुमार झा, सिटी मैनेजर रविश चंद्र वर्मा ने भाग लिया।

बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

- एक हजार और एलईडी वेपर की खरीद करेगा निगम ताकि बचे वाडरें में भी इसे लगाया जा सके।

- पानी कनेक्शन शुल्क के अलावा किसी भी प्रकार की अतिरिक्त राशि नगर निगम आवेदकों से वसूल नहीं करेगा।

- हर साल श्रावणी मेला के लिए सरकार जिला प्रशासन राशि उपलब्ध कराता है लेकिन जिला प्रशासन द्वारा निगम को उसके द्वारा खर्च की गई राशि नहीं देता। इसलिए निगम प्रशासन इस जिला प्रशासन से राशि की मांग करेगा।

- निगम में जरूरी पदों पर बहाली की जाएगी। इसके लिए रिक्त एवं जरूरी पदों की सूची बनाने का निर्देश दिया गया है।

- निगम का खजाना बढ़ाने के लिए स्टॉल किराया एवं निगम द्वारा वसूल की जाने वाली शुल्कों में वृद्धि का अधिकार महापौर को दे दिया गया।

- जिन योजनाओं का काम पूरा हो गया है उनका उद्घाटन और जिनका कार्य शुरू हो गया है उनका शिलान्यास किया जाएगा। इसके लिए अभियंताओं को जिम्मेवारी सौंपी गई है।

chat bot
आपका साथी