मुजफ्फरपुर से सप्तक्रांति एक्सप्रेस सोमवार से 29 जून तक हाजीपुर होकर जाएगी दिल्ली, कई ट्रेनें रद

Muzaffarpur Railway News मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर चलने वाली कई ट्रेनों का रुट डायवर्ट कई ट्रेनों को क‍िया गया केंस‍िल हरिनगर-चमुआ स्टेशन के बीच नान इंटरलाक‍िंग कार्य के कारण हुए कई बदलाव। यात्र‍ियों की बढ़ी परेशानी ।

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Sun, 26 Jun 2022 10:30 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jun 2022 10:30 PM (IST)
मुजफ्फरपुर से सप्तक्रांति एक्सप्रेस सोमवार से 29 जून तक हाजीपुर होकर जाएगी दिल्ली, कई ट्रेनें रद
मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर लगने वाली सप्‍तक्रांत‍ि एक्‍सप्रेस के रूट में बदलाव। प्रतीकात्‍मक

मुजफ्फरपुर, जासं। मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर हरिनगर-चमुआ स्टेशन के बीच नान इंटरलाक‍िंग का कार्य चल रहा है। इसको लेकर सोमवार से 29 तक प्रतिदिन छह घंटे का मेगा ब्लाक लिया जाएगा। इस दौरान मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर चलने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। वहीं कई ट्रेनों का रुट डायवर्ट किया गया है। मुजफ्फरपुर से आनंद विहार दिल्ली जाने वाली सप्तक्रांति एक्सप्रेस को हाजीपुर रुट से चलाया जाएगा।

मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के यात्रियों को ट्रेन पकडऩे के लिए मुजफ्फरपुर आना पड़ेगा। 05096 गोरखपुर-नरकटियागंज तथा वापसी में 05095 नरकटियागंज-गोरखपुर पैसेंजर रविवार से 29 तक रहेगी। 19038 बरौनी-ब्रांद्रा एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर, छपरा, गोरखपुर के रास्ते जाएगी। 19037 ब्रांद्रा-बरौनी एक्सप्रेस गोरखपुर-छपरा के रास्ते मुजफ्फरपुर होकर जाएगी। 09452 भागलपुर-गांधी धाम एक्सप्रेस सोमवार को मुजफ्फरपुर-छपरा, गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी। 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस सोमवार को डायवर्ट रूट मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज गोरखपुर होकर जाएगी। 12537 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस सोमवार और बुधवार को मुजफ्फरपुर-छपरा के रास्ते जाएगी। 12538 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस सोमवार और बुधवार को वापसी में गोरखपुर-छपरा मुजफ्फरपुर के रास्ते आएगी। रक्सौल आनंद विहार एक्सप्रेस सोमवारा और मंगलवार को120 मिनट देर से चलेगी।

कमला गंगा इंटरसिटी से यात्री का मोबाइल छीना

समस्तीपुर। समस्तीपुर-दरभंगा रेलखंड के मुक्तापुर स्टेशन पर कमला गंगा इंटरसिटी में शातिर बदमाश ने एक यात्री का मोबाइल खिड़की से छीनकर भागने लगा। यात्री द्वारा शोर मचाने पर बोगी में सवार आरपीएफ व आरपीएसएफ बल सदस्य की टीम ने तत्परता दिखाते हुए चलती ट्रेन से उतर कर भाग रहे दो शातिर बदमाश को दबोच लिया। दोनों शातिर बदमाश के पास से यात्रियों छीना गया छह मोबाइल बरामद हुआ। इसके उपरांत आरोपी को आरपीएफ पोस्ट पर लाया गया।

जानकारी के अनुसार पटना से जयनगर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन कमला गंगा इंटरसिटी ट्रेन शनिवार की रात्रि मुक्तापुर स्टेशन से परिचालित हुई। इसी क्रम में ट्रेन धीमी गति रहने के क्रम में दो बदमाश दरभंगा निवासी यात्री अखिलेश कुमार का खिड़की से मोबाइल छीन लिया। इसके बाद दोनों भागने का प्रयास करने लगे। आरपीएफ व आरपीएसएफ की टीम ने ट्रेन की गति धीमी रहने की वजह से चलती ट्रेन से उतर कर भाग रहे बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया। इस दौरान बल सदस्यों ने खदेड़ कर दोनों को दबोच लिया। दोनों शातिर की पहचान मुक्तापुर निवासी गोङ्क्षवद कुमार व कुणाल कुमार के रूप में हुई। आरपीएफ ने दोनों को कार्रवाई के लिए जीआरपी को सौंप दिया। जीआरपी थानाध्यक्ष द्वारा मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। टीम में हवलदार शैलेंद्र ङ्क्षसह, आरपीएसएफ सिपाही कुलदीप ङ्क्षसह, निधि सागर, विनोद कुमार शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी