Muzaffarpur Rain Update: मानसून पूर्व बारिश में तैरने लगा मुजफ्फरपुर, घरों एवं दुकानों में घुसा पानी

Muzaffarpur Rain Update मोतीझील कल्याणी चौक स्टेशन रोड आम गोला रोड केदारनाथ रोड गरीब स्थान रोड बनारस बैंक रोड संजय सिनेमा रोड बीबी कॉलेजिएट रोड अस्पताल रोड अमर सिनेमा रोड मिठनपुरा चर्च रोड बटलर रोड बेला रोड समेत शहर के कई इलाकों में पानी जमा हो गया।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Fri, 21 May 2021 08:45 AM (IST) Updated:Fri, 21 May 2021 09:34 AM (IST)
Muzaffarpur Rain Update: मानसून पूर्व बारिश में तैरने लगा मुजफ्फरपुर, घरों एवं दुकानों में घुसा पानी
सुबह से देर रात तक रुक-रुक कर होती रही वर्षा, बारिश एवं जल जमाव से जनजीवन रहा अस्त-व्यस्त। फोटो: जागरण

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। गुरुवार को पूरे दिन रुक-रुक कर हुई मानसून पूर्व बारिश से शहर पानी-पानी हो गया। शहर के गली-मुहल्लों से लेकर बाजार तक में जलजमाव हो गया। निचले इलाके टापू बन गए। घरों एवं दुकानों में बारिश का पानी प्रवेश कर गया। सरकारी बस स्टैंड, सदर अस्पताल समेत कई सरकारी एवं गैरसरकारी कार्यालयों का परिसर पानी में डूब गया। मोतीझील, कल्याणी चौक, स्टेशन रोड, आम गोला रोड, केदारनाथ रोड, गरीब स्थान रोड, बनारस बैंक रोड, संजय सिनेमा रोड, बीबी कॉलेजिएट रोड, अस्पताल रोड, अमर सिनेमा रोड, मिठनपुरा, चर्च रोड, बटलर रोड, बेला रोड समेत शहर के कई इलाकों में पानी जमा हो गया।

निचले इलाके जैसे चर्च रोड, चंदवारा, बालूघाट, तीन पोखरिया रोड में लोगों के घरों में पानी प्रवेश कर गया। कई दुकानों में भी बारिश को पानी प्रवेश कर जाने से परेशानी हुई। स्टेशन रोड में पानी जमा होने से रेल यात्रियों एवं अस्पताल रोड में पानी लगने सेे मरीजों एवं तीमारदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इन सबके बीच नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी जल जमाव को दूर करने के लिए हरसंभव प्रयास करते दिखे।

जलजमाव ने निगम प्रशासन को चेताया

मानसून पूर्व हुई बारिश से शहर में हुए जलजमाव ने नगर निगम को बरसात में होने वाली परेशानी की झलक दिखा दी है। निगम प्रशासन शहर की छोटी-बड़ी नालियों की उड़ाही का दावा कर रहा था, लेकिन गुरुवार को हुए जलजमाव ने उड़ाही की पोल खोल दी है। इस बार शहर के कई नए इलाके भी जलजमाव का शिकार हो गए हैं। बिना प्लान के सड़कों की ऊंचाई बढ़ाने से ऐसा हुआ है। मुख्य सड़क की ऊंचाई बढऩे से उससे जुड़ी कई संपर्क पथ नीचे हो गया है जिससे वहां पहली बार जल जमाव हुआ। निगम प्रशासन भी जलजमाव को देखकर सचेत हो गया है।

चैपमैन स्कूल रोड एवं चर्च पथ में आवागमन ठप

शहर के कई इलाकों में सड़क एवं नाला का निर्माण हो रहा है। इसके लिए सड़क एवं नाला को खोदकर छोड़ दिया गया है। चर्च रोड, क्लब रोड, चैपमैन स्कूल रोड, खादी भंडार रोड आदि इसके उदाहरण हैं। इन इलाकों में आवागमन पुरी तरह से ठप हैं। इन इलाकों में रहने वालों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।  

chat bot
आपका साथी