Muzaffarpur news: रेलवे का अनोखा निर्णय, दीपावली व छठ पूजा में भी आसानी से मिलेगा कंफर्म टिकट

Muzaffarpur railway news रेल- यात्रियों की सुविधा के लिए चलाई जाएंगी 14 जोड़ी और पूजा स्पेशल ट्रेनें। अब तक 44 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का हो चुका है निर्णय यात्रियों को मिलेगी राहत। छठ पूजा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्‍या में बाहर से आते हैं लोग।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Fri, 07 Oct 2022 07:45 PM (IST) Updated:Fri, 07 Oct 2022 07:45 PM (IST)
Muzaffarpur news: रेलवे का अनोखा निर्णय, दीपावली व छठ पूजा में भी आसानी से मिलेगा कंफर्म टिकट
ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए अब लगेंगी पूजा स्‍पेशल ट्रेन। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। ट्रेनों में भीड़ को कम करने और यात्रियों की सुविधा को लेकर पूर्व मध्य रेल ने 14 जोड़ी और स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने कहा कि त्योहार को देखते हुए अब तक 44 पूजा स्पेशल ट्रेनें चलने का निर्णय हो चुका है। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी। इतनी ट्रेनों में हजारों रेल यात्री कंफर्म बर्थ पर यात्रा पूरी कर सकेंगे।

मुजफ्फरपुर के लिए पूजा स्‍पेशल ट्रेन

- 04048 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल 20 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 12.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 10.25 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में 04047 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल 21 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 10.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। यह ट्रेन हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।

-04028 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर पूजा स्पेशल 26 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनस से दोपहर 12.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 10.25 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में 04027 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल 27 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर से 13.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 10.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। यह ट्रेन हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।

-04022 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा पूजा स्पेशल 22 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनल से 15.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम को 16.00 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में 04021 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल 23 अक्टूबर को सहरसा से 19.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी जंक्शन, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सिवान, गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।

समस्‍तीपुर व मुजफ्फरपुर के यात्रियों को राहत

-04068 नई दिल्ली-सहरसा पूजा स्पेशल 21, 26 व 29 अक्टूबर को नई दिल्ली से 00.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 03.30 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में 04067 सहरसा-नई दिल्ली पूजा स्पेशल 22, 27 व 30 अक्टूबर को सहरसा से 07.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया, बरौनी जंक्शन समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी ।

-04016 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा पूजा स्पेशल 23 व 26 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनल से 15.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.00 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में 04015 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल 24 व 27 अक्टूबर को सहरसा से 19.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी जंक्शन, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सिवान, गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों से होकर गुजरेगी।

-04062 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा पूजा स्पेशल 21, 25 व 28 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनल से 15.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 16.00 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में 04061 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल पूजा स्पेशल 22, 26 व 29 अक्टूबर को सहरसा से 19.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 20.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। यह ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी जंक्शन, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, छपरा, सिवान, गोरखपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।

chat bot
आपका साथी