मुजफ्फरपुर : कोविड केयर सेंटर के लिए पिलखी में बना अस्पताल उपयुक्त, 30 बेड की मिलेगी सुविधा

सिविल सर्जन डॉ.एसके चौधरी ने बताया कि मोतीपुर कटरा पिलखी मनियारी में निरीक्षण किया। इन चारों स्थानों पर पिलखी को सही पाया है। वहां हर स्तर से मरीजों को सुविधा मिलेगी। पिलखी में 30 बेड का अस्पताल बनाने का निर्णय लिया गया है।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 20 May 2021 09:14 AM (IST) Updated:Thu, 20 May 2021 09:14 AM (IST)
मुजफ्फरपुर : कोविड केयर सेंटर के लिए पिलखी में बना अस्पताल उपयुक्त, 30 बेड की मिलेगी सुविधा
इससे मरीजों को लाभ मिलने की उम्मीद है।

मुजफ्फरपुर, जासं। जिले में चार जगह पर कोविड केयर सेंटर खोलने की कवायद चल रही है। इसमें मुरौल पीएचसी के अंतर्गत पिलखी में बनकर तैयार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को इसके लिए उपयुक्त माना गया है। इसके साथ तीन अन्य जगह पर तलाश चल रही है। एक से दो दिन में वहां पर भी अस्पताल चिन्हित कर शुरू कर दिया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ.एसके चौधरी ने बताया कि मोतीपुर, कटरा, पिलखी, मनियारी में निरीक्षण किया। इन चारों स्थानों पर पिलखी को सही पाया है। वहां हर स्तर से मरीजों को सुविधा मिलेगी। पिलखी में 30 बेड का अस्पताल बनाने का निर्णय लिया गया है। मोतीपुर, कटरा, मनियारी का जो स्थान चिन्हित किया गया था, उसमें कुछ कमी मिली है। विभागीय अधिकारी को अन्य जगह भी चिन्हित करने के लिए कहा गया है। बहुत जल्द सेवा चारों जगह पर शुरू होगी ताकि मरीजों का इलाज समय पर हो सके। सांसद अजय निषाद ने कहा कि पिलखी में कोविड केयर सेंटर खोलने के लिए एक सप्ताह पहले पहल की थी। इसके लिए मुख्य सचिव, जिलाधिकारी व सिविल सर्जन को अवगत कराया था। यह सेंटर खुल जाने से मुरौल, सकरा, बोचहां, गायघाट, मुशहरी इलाके के गांवों में बीमार होने वाले मरीजों को काफी लाभ मिलेगा।

110 केंद्रों पर 5440 लोगों ने लिया कोरोना का टीका

मुजफ्फरपुर : जिले में बुधवार को 110 केंद्र बनाए। इन केंद्रों पर 12860 लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन 5440 लोगों ने टीका लगवाया। इसमें 53 हेल्थ वर्करों ने पहली व 25 ने दूसरी, 318 फ्रंटलाइन ने पहली व एक ने दूसरी, 18 से 44 साल के 3074 ने पहली, 45 से 59 वाले 1316 ने पहली व 55 ने दूसरी और 60 साल वाले बुजुर्ग 579 ने पहली व 19 ने दूसरी डोज ली। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ.एके पांडेय ने कहा कि हर जगह पर समय से वैक्सीन पहुंच रही है।  

chat bot
आपका साथी