नदी घाटों से रहें दूर

छठ पूजा को लेकर जिला, पुलिस एवं निगम प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए जहां नदी

By Mrityunjay Kumar Edited By: Publish:Mon, 27 Oct 2014 08:47 AM (IST) Updated:Mon, 27 Oct 2014 08:53 AM (IST)
नदी घाटों से रहें दूर

मुजफ्फरपुर। छठ पूजा को लेकर जिला, पुलिस एवं निगम प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए जहां नदी घाटों को असुरक्षित घोषित कर दिया गया है, वहीं पोखर-तालाब एवं स्कूल-कॉलेजोंमें बनाए गए कृत्रिम घाटों पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की तैयारी प्रशासन द्वारा की गई है। डीएम अनुपम कुमार, एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र, नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा एवं सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील ने लाव-लश्कर के साथ शहर के सभी पोखर-तालाबों एवं वैकल्पिक घाटों का निरीक्षण किया और वहां चल रही तैयारियों का जायजा लिया। विभिन्न घाटों की व्यवस्था देख रही छठ पूजा समितियों के पदाधिकारियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना। इस दौरान विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए गए।

निरीक्षण के बाद जिलाधिकारी ने शहरवासियों से सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए नदी घाटों से दूर रहने की अपील की। कहा, नदी घाटों पर दलदल होने के कारण खतरा है। निगम द्वारा सिकंदरपुर स्टेडियम, डीएन हाई स्कूल, मारवाड़ी हाई स्कूल एवं जगन्नाथ मिश्र कॉलेज में कृत्रिम घाट का निर्माण कराया गया है, जिसका शहरवासी उपयोग कर सकते हैं। शहरवासी पोखर एवं घर पर घाट बनाकर पूजा कर सकते हैं।1आतिशबाजी की छूट नहीं1छठ पूजा के अवसर पर न जनता को और न ही पूजा समितियों को पटाखे के प्रयोग की छूट होगी। सुरक्षा कारणों से पटाखे के प्रयोग एवं बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके लिए धारा 144 को प्रभावी किया गया है। यदि कोई भी पटाखा की ब्रिकी करते या प्रयोग करते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पूजा समितियों को भी पूजा के दिन छठ घाटों पर रावण जलाए जाने के दौरान पटाखे के प्रयोग पर रोक लगा दी गई है।

chat bot
आपका साथी