अपहृत खाद्य तेल व्यवसायी की हत्या, गंडक नदी में शव की तलाश जारी, परिजनों में मचा कोहराम

कॉल डिटेल्स व सीसीटीवी फुटेज से दो हत्यारोपित गिरफ्तार। नदी से व्यवसायी का ड्राइविंग लाइसेंस सिम कार्ड और बाइक की चाबी मिली। गोताखोरों ने नदी में की खोजबीन। नहीं मिला शव।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sun, 19 May 2019 02:30 PM (IST) Updated:Sun, 19 May 2019 02:30 PM (IST)
अपहृत खाद्य तेल व्यवसायी की हत्या, गंडक नदी में शव की तलाश जारी, परिजनों में मचा कोहराम
अपहृत खाद्य तेल व्यवसायी की हत्या, गंडक नदी में शव की तलाश जारी, परिजनों में मचा कोहराम

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। शहर के गोला रोड से अपहृत खाद्य तेल व्यवसायी छोटन चौधरी की हत्या कर शव को गंडक नदी में फेंक दिया। मोबाइल कॉल डिटेल्स और सीसीटीवी फुटेज से दो हत्यारोपितों की गिरफ्तारी हुई। मृतक का बाइक भी आरोपित की फैक्ट्री से बरामद किया गया। दोनों की निशानदेही पर रविवार को एसडीआरएफ और गोताखोरों ने नदी में खोजबीन की। मृतक का ड्राइविंग लाइसेंस, बाइक की चाबी और सिम कार्ड बरामद किया गया। शाम तक शव खोजने का सिलसिला जारी रहा। पर शव नहीं मिला।
  
मौके पर सिटी एसपी नीरज कुमार सिंह समेत कई थानेदार मौजूद रहे। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मीनापुर के पडऩा श्रीराम के राजकुमार पासवान और करजा मड़वन भोज के निरंजन सिंह के रुप में हुई है। एसएसपी मनोज कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि बकाया राशि मांगने को लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। व्यवसायी की हत्या कर देने की जानकारी मिलने के बाद गंडक नदी के किनारे लोगों की भीड़ जुट गई।

हत्या करने की जानकारी होने के बाद व्यवसायी के घर में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। यहां बता दें कि व्यवसायी का अपहरण दस दिन पूर्व कर लिया गया था। वहीं उनकी सकुशल बरामदगी को लेकर शनिवार को आक्रोशित लोगों ने गोला रोड को घंटों जाम कर दिया था। टायर जलाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की थी। पुलिस के द्वारा व्यवसायी की सकुशल बरामदगी का आश्वासन देने के बाद जाम समाप्त किया गया था। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी