आपसी विवाद में चालक की पीट-पीटकर हत्या

कुढ़नी थाना क्षेत्र की केरमाडीह पंचायत के केरमा राघोराम में मोबाइल पर हुए विवाद को लेकर पिकअप चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Jan 2022 01:43 AM (IST) Updated:Sat, 22 Jan 2022 01:43 AM (IST)
आपसी विवाद में चालक की पीट-पीटकर हत्या
आपसी विवाद में चालक की पीट-पीटकर हत्या

मुजफ्फरपुर : कुढ़नी थाना क्षेत्र की केरमाडीह पंचायत के केरमा राघोराम में मोबाइल पर हुए विवाद को लेकर पिकअप चालक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान केरमा नयाटोला निवासी मोहन राय के 26 वर्षीय पुत्र नुनू राय के रूप मे हुई है। इधर, घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार की सुबह शव के साथ केरमा-कच्ची पक्की मुख्य मार्ग को राघोराम में टायर जलाकर बाधित कर दिया। वे हत्यारों की गिरफ्तारी व मृतक के स्वजनों को मुआवजे देने की माग कर रहे थे। सूचना पर पहुंची कुढ़नी पुलिस ने आक्रोशित लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा।

जानकारी के अनुसारनुनू राय अपनी बहन के घर कुढ़नी के दयालपुर से घर लौट रहा था। इसी दौरान उनके मोबाइल पर किसी से बहसा-बहसी हुई। देर शाम उनके केरमा राघोराम पहुंचते ही तीन-चार लोगों ने बाइक रोक कर पिटाई कर दी। इसी दौरान किसी ने बास-बल्ले से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया जिससे वे घटनास्थल पर ही अचेत हो गए। सूचना पर पहुंचे स्वजन उसे अचेत अवस्था में शहर ले जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में ही मौत हो गई। कुढ़नी थानाध्यक्ष अरविंद पासवान ने बताया कि नयाटोला निवासी पिकअप चालक नुनू राय की मौत मारपीट से हुई है। घटनास्थल से पूछताछ के लिए दो लोगों को थाने पर लाया गया। इधर, शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया गया। फिलहाल मृतक के स्वजनों से कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलते ही न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी