मुजफ्फरपुर में बिहार-झारखंड का मॉडल आयकर कार्यालय भवन

सिकंदरपुर स्थित आयकर विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय का हुआ उद्घाटन, पूरी तरह अत्याधुनिक होने पर ही कार्यालय में शुरू होगा काम।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Wed, 31 Oct 2018 10:35 PM (IST) Updated:Thu, 01 Nov 2018 06:34 AM (IST)
मुजफ्फरपुर में बिहार-झारखंड का मॉडल आयकर कार्यालय भवन
मुजफ्फरपुर में बिहार-झारखंड का मॉडल आयकर कार्यालय भवन

मुजफ्फरपुर (जेएनएन)। सिकंदरपुर स्थित नवनिर्मित आयकर कार्यालय भवन, क्षेत्रीय कार्यालय बिहार-झारखंड का आलीशान व अत्याधुनिक होगा। इसके लिए अभी पांच करोड़ रुपये की मंजूरी हो गई है। इससे पूरी तरह सुसज्जित व व्यवस्थित होने के बाद यहां कामकाज शुरू होगा। ये जानकारी प्रधान आयकर आयुक्त बिहार-झारखंड केसी घुमरिया ने दी है। वह बुधवार को नवनिर्मित भवन का उद्घाटन कर समारोह को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले दीप प्रज्ज्वलित हुआ और नए भवन में प्रवेश को फीता काटा गया। इस मौके पर मुख्य आयकर आयुक्त टीडीएस आरबी मिश्रा, आयकर आयुक्त मुजफ्फरपुर क्षेत्र सौमित्र गुहा, मुख्य आयकर आयुक्त अपील मानस मल्होत्रा व एसएसपी मनोज कुमार मौजूद थे। वक्ताओं में उत्तर बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मोतीलाल छापडिय़ा, वकील रमेश केजरीवाल, आयकर यूनियन के अरविंद पांडे थे। धन्यवाद संयुक्त आयुक्त प्रणव कुमार कोले ने ज्ञापित किया। प्रारंभ मंव प्रधान आयकर आयुक्त ने लौह पुरुष की जयंती पर राष्ट्रीय एकता की सभी को शपथ दिलाई। बाद में पौधरोपण भी किया।

टैक्स भरने की डालें आदत

आयकर विभाग का इरादा नोटिस व सर्वे का तभी होगा जब करदाता अपनी आय को छिपाकर रखेंगे। विभाग की मंशा स्वयं अपनी आय को बताकर ईमानदार करदाता बनाने की है। इस प्रयास को बिहार व झारखंड में बल मिला है। नए आयकरदाता बनाने में दोनों राज्य आगे रहे हैं। मुजफ्फरपुर क्षेत्र भी आगे रहा है। लेकिन, स्थिति में बहुत कुछ सुधार अपेक्षित है। हालांकि, अब ऐसे सॉफ्टवेयर बन गए हैं, जिसमें सभी आयकरदाता रडार पर हैं। किसी की कर चोरी छिप नहीं सकती है।

आयकर आयुक्त की होगी बहाली

नए आयकर भवन में आयकर आयुक्त (अपील) बहाल होंगे। पूर्व में यह पद यहां था, जो समाप्त हो गया था। जबकि, यहां हजारों मामले अपील के आते हैं।

आयकर की प्राप्ति

वर्ष 2017-18 में 314 करोड़

वर्ष 2018-19 का लक्ष्य 400 करोड़

प्राप्ति 500 करोड़ की संभावना

नए आयकरदाताओं में लक्ष्य का 75 फीसद पूरा

chat bot
आपका साथी