मंत्री सुरेश शर्मा बोले- थोड़ा करें इंतजार! स्वच्छ, स्वस्थ, सुंदर व समृद्ध हो जाएगा शहर, जानिए...

नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने जारी किया मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास का रिपोर्ट कार्ड। दो हजार करोड़ से हो रहा शहर का चौमुखी विकास।

By Murari KumarEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 10:15 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 10:15 PM (IST)
मंत्री सुरेश शर्मा बोले- थोड़ा करें इंतजार! स्वच्छ, स्वस्थ, सुंदर व समृद्ध हो जाएगा शहर, जानिए...
मंत्री सुरेश शर्मा बोले- थोड़ा करें इंतजार! स्वच्छ, स्वस्थ, सुंदर व समृद्ध हो जाएगा शहर, जानिए...

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। नगर विकास एवं आवास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा है कि दो हजार करोड़ रुपये से शहर का चौमुखी विकास हो रहा है। स्मार्ट सिटी समेत सभी विकास योजनाओं का काम तेजी से पूरा किया जा रहा है। बहुत काम हुए हैं। जो बचे हैं वे बड़ी योजनाएं हैं। इसे पूरा होने में थोड़ा समय लगेगा। सभी योजनाओं के पूरा होने पर मुजफ्फरपुर शहर स्वच्छ, स्वस्थ, सुंदर एवं समृद्ध हो जाएगा।

 मंत्री ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र के विकास का रिपोर्ट कार्ड भी जारी किया। चक्कर मैदान स्थित राजभवन में शहर के गण्यमान्य लोगों की मौजूदगी में यह रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया। इस दौरान कुढऩी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता, महापौर सुरेश कुमार, पूर्व एमएलसी डॉ. नरेंद्र प्रसाद सिंह, प्रो. कुष्ण मोहन प्रसाद, कुष्ण मुरारी पांडेय, समाजसेवी नंद कुमार प्रसाद साह आदि मौजूद रहे।

मंत्री ने कहा कि शहर को जलजमाव से स्थायी निदान के लिए 183 करोड़ की स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज योजना पर काम चल रहा है। शहर की कोई गली कच्ची एवं जर्जर नहीं रहे। इसके लिए ढाई सौ योजनाओं पर काम चल रहा है। शहर को खुले में शौच से मुक्त किया जा चुुका है। स्मार्ट सिटी के रूप में शहर का चयन हुआ। इसके तहत करोड़ों रुपये की 27 योजनाएं जमीन पर उतरने को तैयार है। शहर को पेयजल संकट से मुक्त करने के लिए पचास करोड़ की योजना पर काम चल रहा है।

 जवाहर लाल रोड समेत शहर की छह मुख्य सड़कों का निर्माण कार्य पथ निर्माण विभाग की मदद से किया जा रहा है। इसपर सौ करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहरवासी थोड़ा इंतजार करे। उनकी मेहनत का फल दिखने लगेगा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी, पताही एयरपोर्ट, सीता-राम सर्किट, स्मार्ट रेलवे स्टेशन को लेकर उनकी पहल पर राज्य व केंद्र सरकार से काम हो रहा है।

 कार्यक्रम में आरबीबीएम कॉलेज की प्राचार्य डॉ. ममता रानी, डॉ.टीके झा, धमेंद्र साह, नवल किशोर ङ्क्षसह, पूर्व उप महापौर विवेक कुमार, डॉ.तारण राय, वार्ड पार्षद विकास सहनी, अजय ओझा, रामू सहनी, अमित रंजन, आलोक वर्मा, संजीव कुमार, भगवाल लाल महतो, अवतार ङ्क्षसह, सुरेश कुमार चौधरी, भेाला चौधरी मौजूद रहे। संचालन मीनाक्षी मीनल, स्वागत संजीव कुमार ङ्क्षसह एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला भाजपा उपाध्यक्ष मनीष कुमार ने किया। 

मंत्री के रिपोर्ट कार्ड की प्रमुख बातें :- 

- राज्य योजना मद की 58.29 करोड़ से 61 सड़क व नाला निर्माण का कार्य

- मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के 12 करोड़ से शहर के 49 वार्ड एवं चार पंचायतों में सड़क नाला, भवन, चहारदीवारी, चबूतरा एवं पार्क निर्माण

- ग्रामीण कार्य विकास की मदद से मधुबनी, भगवानपुर, पताही एवं मझौली पंचायत क्षेत्र में 14.94 करोड़ की सड़क एवं नाला का निर्माण

- मुख्यमंत्री शहरी नाली गली पक्कीकरण योजना मद के 42.27 करोड़ से 249 सड़क व नाला निर्माण कार्य

- मुजफ्फरपुर स्ट्रीट लाइट योजना के तहत शहर में 17 हजार से अधिक एलईडी वेपर लाइट लगाई गई।

- पथ निर्माण विभाग की मदद से छह प्रमुख सड़कों के निर्माण पर सौ करोड़ खर्च

- स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 1580 करोड़ की योजना पर काम चल रहा

- 183 करोड़ की मुजफ्फरपुर स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज योजना पर चल रहा काम

- दीन दयाल अन्त्योदय योजना के तहत 54 लाख से नौ रैन बसेरा का विकास एवं 54 लाख से तीन मंजिला आश्रय स्थल का निर्माण

- जल जीवन हरियाली योजना के तहत 3.33 करोड़ से छह पोखरों एवं 26 लाख से 81 कुओं का जीर्णोद्धार

- नमामी गंगे योजना मद के 9.57 करोड़ से सिकंदरपुर, अखाड़ाघाट एवं चंदवारा घाट का निर्माण

- कचरा प्रबंधन, एलएस कॉलेज में पार्क का निर्माण कार्य, नल-जल योजना पर काम।  

chat bot
आपका साथी