दुग्ध उत्पादक किसानों में बोनस का वितरण

मुरौल प्रखंड के मीरापुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के तत्वावधान में बोनस वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Nov 2020 12:52 AM (IST) Updated:Wed, 18 Nov 2020 12:52 AM (IST)
दुग्ध उत्पादक किसानों में बोनस का वितरण
दुग्ध उत्पादक किसानों में बोनस का वितरण

मुजफ्फरपुर : मुरौल प्रखंड के मीरापुर दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के तत्वावधान में बोनस वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर 183 दुग्ध उत्पादक किसानों के बीच 144012.30 रुपये का वितरण किया गया। अध्यक्षता समिति अध्यक्ष सत्तन राय व संचालन पथ पर्यवेक्षक सरोज कुमार कुशवाहा ने किया। तिमुल के सहायक महाप्रबंधक अरविंद कुमार ने पशुओं का नियमित टीकाकरण कराने एंव उचित देखभाल पर बल दिया। ऐसा कर ही पशुपालक अच्छा मुनाफा पा सकते हैं। समिति द्वारा 144 महिला किसानों में साड़ी का वितरण किया गया। मौके पर पर दुग्ध संग्रहण पदाधिकारी अरुण कुमार चौधरी, पर्यवेक्षक अशोक कुमार सिंह, सचिव राजीव रंजन, पंसस रंजना राय, प्रमोद राय, त्रिभुवन राय आदि थे।

पंसस की बैठक में नई योजनाओं को मिली स्वीकृति

सरैया प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की विशेष बैठक उपप्रमुख तारकेश्वर चौधरी की अध्यक्षता में हुई जिसमें नई योजनाओं को पारित किया गया। वहीं, पूर्व की योजनाओं की समीक्षा की गई। बीडीओ डॉ. बीएन सिंह, सीओ पंकज कुमार, थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान, पीओ अंजनी कुमार सिंह ने सदस्यों के प्रश्नों का जवाब दियया। अधिकारियों ने कहा कि जनहित की योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। पंसस गणेश कुमार ने प्रखंड में कनीय अभियंता की तैनाती की माग की तो पंसस सुनील कुमार सिंह ने डीलर की मनमानी का मुद्दा उठाया। सुनील द्विवेदी, जनार्दन ठाकुर ने भी कई समस्याओं को उठाया। मुखिया उषा देवी ने पेंशन से संबंधित मामले को उठाया। बीडीओ ने सदस्यों की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया।बैठक में मुखिया लखिंद्र साह, दिलीप राय, मो. इदरीश, कामेश्वर साह, मो. शमसुदीन अंसारी, छोटन पासवान, राजू सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी