दरभंगा के जाले में क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी की मौत, 24 मई को आया था दिल्ली से

Migrant died at quarantine center दरभंगा के जाले स्थित एक क्वारंटाइन सेंटर में एक प्रवासी की मौत हो गई। इससे सेंटर पर हड़कंप मच गया।

By Murari KumarEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 04:31 PM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 04:31 PM (IST)
दरभंगा के जाले में क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी की मौत, 24 मई को आया था दिल्ली से
दरभंगा के जाले में क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी की मौत, 24 मई को आया था दिल्ली से

दरभंगा, जेएनएन। Migrant died at quarantine center: जाले स्थित डिग्री कॉलेज में संचालित हो रहे क्वारंटाइन सेंटर में सोमवार की देर रात करीब एक बजे एक प्रवासी की मौत हो गई। उसकी उम्र 57 वर्ष बतायी जा रही है। सेंटर पर आवासित अन्य प्रवासियों के अनुसार रात एक बजे उसे जोर की खांसी उठी और एड़ी रगड़ने लगा। थोड़ी देर बाद उसने दम तोड़ दिया। उसकी मौत होते ही सेंटर पर हड़कंप मच गया। उस कमरे में आवासित अन्य प्रवासी बाहर निकल गए।

 प्रवासी की मौत की सूचना मिलने पर अहले सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मृत प्रवासी के स्वाब के नमूने जांच के लिए लिया गया। उसके बाद पूरी सतर्कता बरतते हुए पीपीई किट पहन कर स्वास्थ्य कर्मी शव को दफनाने के लिए ले गए। जानकारी के अनुसार, यह प्रवासी 24 मई को बस से दिल्ली से पहुंचा था। यहां पहुंचते ही उसे क्वारंटाइन कर दिया गया था। वहीं, जिस कमरे में वह प्रवासी ठहरा था, उसमें रह रहे अन्य आठ प्रवासियों को दूसरे खाली कमरों में शिफ्ट कर दिया गया है और उस कमरे को सैनिटाइज किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी