BRA Bihar University : अगस्त के अंत तक जारी होगी स्नातक में नामांकन की मेरिट लिस्ट, जानिए प्रक्रिया

BRA Bihar University 14 अगस्त तक स्नातक में नामांकन को लिया जाएगा आवेदन। मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद नामांकन भी ऑनलाइन ही लिया जाएगा। विवि की ओर से इसकी तैयारी शुरू।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Sat, 25 Jul 2020 12:43 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jul 2020 12:43 PM (IST)
BRA Bihar University : अगस्त के अंत तक जारी होगी स्नातक में नामांकन की मेरिट लिस्ट, जानिए प्रक्रिया
BRA Bihar University : अगस्त के अंत तक जारी होगी स्नातक में नामांकन की मेरिट लिस्ट, जानिए प्रक्रिया

मुजफ्फरपुर, जेएनएन। BRA Bihar University में स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन हो रहा है। ऑनलाइन आवेदन 15 अगस्त तक होगा। इसके बाद प्राप्त इन पर विचार कर विवि अगस्त के अंत तक मेरिट लिस्ट जारी करेगा। इस बार स्नातक में नामांकन भी ऑनलाइन ही लिया जाएगा। विवि की ओर से इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है।

एक लाख से अधिक सीटों पर नामांकन

बताया जा रहा है कि कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए विवि ऑनलाइन नामांकन पर विचार कर रहा है। क्योंकि, स्नातक में 42 अंगीभूत व 18 संबद्ध समेत कुल 60 कॉलेजों में एक लाख से अधिक सीटों पर नामांकन होना है। ऐसे में कॉलेज में नामांकन के समय अत्याधिक भीड़ हो सकती है। संक्रमण फैलने का खतरा हो सकता है। इसको लेकर नामांकन ऑनलाइन लेने की तैयारी हो रही है। मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद विद्यार्थियों को अपने प्रमाणपत्रों की सॉफ्ट कॉपी विवि के यूएमआइएस पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। इसके बाद नामांकन की प्रक्रिया होगी और ऑनलाइन ही इसकी पावती भी छात्र-छात्राओं को दी जाएगी।

नामांकन के साथ ही विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन भी

विवि के अधिकारियों ने बताया कि इसबार नामांकन के साथ ही विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन भी हो जाएगा। विवि ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। साथ ही नैड पोर्टल पर भी नामांकन के तुरंत बाद विद्यार्थियों को रजिस्ट्रेशन कराने को कहा गया है ताकि, पाठ्यक्रम पूरा होने के बाद प्रमाणपत्र ऑनलाइन ही उपलब्ध कराया जा सके। बता दें कि विवि ने इसबार ऑनलाइन सिस्टम को लेकर माइक्रोसॉफ्ट से सर्वर की खरीदारी की है। इससे विद्यार्थियों को रिजलट भी जल्दी मिलेगा और प्रमाणपत्र के लिए भी विवि और कॉलेजों का चक्कर नहीं काटना होगा। बताया गया कि मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद यदि सीट रिक्त रह जाती हैं तो विवि अधिकतम तीन बार मेरिट लिस्ट जारी करेगा। इसके आधार पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी