शराब माफिया पर शिकंजा कसने को बनी रणनीति

शराब माफिया पर शिकंजा कसने को लेकर विशेष रणनीति तैयार की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jul 2017 02:02 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jul 2017 02:02 AM (IST)
शराब माफिया पर शिकंजा  कसने को बनी रणनीति
शराब माफिया पर शिकंजा कसने को बनी रणनीति

मुजफ्फरपुर । शराब माफिया पर शिकंजा कसने को लेकर विशेष रणनीति तैयार की गई है। गुरुवार को जोनल आइजी सुनील कुमार ने वैशाली व मोतिहारी के पुलिस अफसरों के साथ बैठक कर कई बिंदुओं पर निर्देश दिया। इन दोनों जिलों में दर्ज केसों की समीक्षा की गई। इनमें पुलिस की तरफ से शराब माफिया पर की गई कार्रवाई का अपडेट लिया गया। इसके बाद उनकी संपत्ति को जब्त करने व राज्यसात करने की दिशा में तेजी से कार्रवाई का आदेश दिया गया। बताया गया कि राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बाद चोरी-छिपे ढंग से शराब बेचने वालों के विरुद्ध बड़े पैमाने पर कार्रवाई चल रही है। इसी दिशा में सभी जिलों में कई केस दर्ज किए गए हैं। भारी मात्रा में विदेशी शराब की जब्त की गई है। बता दें कि जोनल आइजी की तरफ से हर सप्ताह दो-दो जिलों की पुलिस अफसरों के साथ शराब मामलों को लेकर समीक्षा बैठक की जा रही है। ताकि शराब के धंधे में शामिल माफिया पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जा सके।

---------

chat bot
आपका साथी