Bihar Crime: पश्चिम चंपारण में विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव जलाया

मधुबनी घाट निवासी पवन कुमार पासवान ने प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें मृत महिला के पति मंजीत पासवान भसुर कुलदीप पासवान ससुर गोङ्क्षवद पासवान सास मुन्नी देवी समेत आठ लोगों को नामजद किया गया है। धनकुटवा गांव से जुड़े इस मामले में शिकारपुर पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी

By Dharmendra Kumar SinghEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 05:13 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 05:13 PM (IST)
Bihar Crime:  पश्चिम चंपारण में विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए शव जलाया
पश्‍च‍िम चंपारण में व‍िवाह‍िता की हत्‍या । प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

पश्चिम चंपारण, जासं। शिकारपुर थाना के धनकुटवा गांव में एक विवाहिता की हत्या कर शव जला देने का मामला थाना पहुंचा है। घटना 18 अप्रैल की है। मामले में विवाहिता के भाई मोतिहारी थाना के मधुबनी घाट निवासी पवन कुमार पासवान ने प्राथमिकी दर्ज कराई है, जिसमें मृत महिला के पति मंजीत पासवान, भसुर कुलदीप पासवान, ससुर गोङ्क्षवद पासवान, सास मुन्नी देवी समेत आठ लोगों को नामजद किया गया है। आरोप है कि उसकी बहन कि शादी वर्ष 2020 में हुई थी। उसके कुछ दिनों बाद उसके ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगे और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की जाती थी। गत 18 अप्रैल को उसकी बहन ने फोन कर उसके साथ मारपीट की जाने की बात बताई और उसके बाद से उसका मोबाइल बंद हो गया। आशंका होने पर जब उसने बहन के ससुराल में फोन किया तो सभी का फोन बंद मिला। इसके बाद वह अपनी बहन के ससुराल पहुंचा। तब ग्रामीणों के उसकी बहन की हत्या कर शव जलाने की बात बताई। आरोप है कि महिला की हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए उसे जला दिया गया है। थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी