पानी टंकी बनकर तैयार, घरों में स्वच्छ जलापूर्ति का इंतजार

200 घरों में जलापूर्ति के लिए पाइप बिछाने का कार्य आरंभ। 50 घरों के लिए अतिरिक्त टंकी की व्यवस्था करने की योजना।

By Ajit KumarEdited By: Publish:Thu, 07 Mar 2019 06:58 PM (IST) Updated:Fri, 08 Mar 2019 07:20 AM (IST)
पानी टंकी बनकर तैयार, घरों में स्वच्छ जलापूर्ति का इंतजार
पानी टंकी बनकर तैयार, घरों में स्वच्छ जलापूर्ति का इंतजार

पश्चिम चंपारण, जेएनएन। स्वच्छ भारत मिशन के तहत पंचायतों को ओडीएफ करने के बाद सात निश्चय योजना से चारों तरफ नल जल योजना का काम जोर शोर से चल रहा है। बगहा एक प्रखंड के पंचायत राज भैरोगंज के वार्ड संख्या 6 में भी नल जल योजना का काम युद्धस्तर पर चल रहा हैं। इस वार्ड में बोङ्क्षरग एवं टंकी लगकर तैयार है। ग्रामीण जलापूर्ति का इंतजार कर रहे हैं । वार्ड प्रतिनिधि तारा राम ने बताया कि इस वार्ड में लाभुकों की कुल संख्या 250है। जिसमें इस टंकी से मात्र 200 घरों में ही पानी मिल पाएगी। इसी वार्ड में 50 घर जलापूर्ति से वंचित रह जाएंगे।

    जिसके लिए विभाग से आदेश मिला है कि उस 50 घर के लिए अलग से टंकी बैठा कर उन लोगों के घरों में भी जलापूर्ति चालू किया जाएगा। फिलहाल 200 घरों के लाभुकों के लिए इस टंकी से पानी दिया जाएगा। सामुदायिक भवन में बोङ्क्षरग एवं टंकी बैठा दिया गया है। पाइप बिछाने का काम जोर-शोर से किया जा रहा है। समुदायिक भवन से लेकर विजयशंकर राम के घर तक के बीच के लाभुकों को पानी का लाभ इस नल जल योजना मिलेगा। नल जल योजना की लागत लगभग 13 लाख 70 हजार की है।

    इस वार्ड के ही शेष वंचित लाभुकों को नल जल का काम समाप्त हो जाने के बाद शेष लाभुको को भी शुद्ध जल की व्यवस्था की जाएगी। बहुत जल्द इनके लिए अतिरिक्त टंकी की व्यवस्था होगी। इस बावत बगहा एक के बीडीओ शशिभूषण सुमन ने कहा कि जिस वार्ड में घरों में संख्या अधिक है। एक टंकी से सभी घरों को आपूर्ति नहीं दी जा सकती तो वहां अतिरिक्त टंकी की व्यवस्था कर जलापूर्ति चालू की जाएगी। हर घर में नल से जल की आपूर्ति अनिवार्य है। इसके लिए वार्ड क्रियान्वयन समिति को निर्देश दिया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी